ETV Bharat / state

धौलपुर में पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा - बजरी माफिया ने की फायरिंग

धौलपुर के सदर, कोतवाली एवं बसई डांग थाना इलाके में बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस एवं बजरी माफियाओं में मुठभेड़ हो गई. पीछा कर रही पुलिस पर बजरी माफियाओं ने सदर थाना इलाके के घेर गांव के पास फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

dhaulpur police action, gravel mafia
पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:17 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर, कोतवाली एवं बसई डांग थाना इलाके में बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस एवं बजरी माफियाओं में मुठभेड़ हो गई. पीछा कर रही पुलिस पर बजरी माफियाओं ने सदर थाना इलाके के घेर गांव के पास फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर फायरिंग की. पुलिस ने घेराबंदी कर दो बजरी माफियाओं को दबोच लिया. एक बजरी माफिया से पुलिस ने देसी तमंचा भी बरामद किया है. उसके साथ ही बसई डांग एवं कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं को हिरासत में लिया है. बजरी परिवहन में लिप्त पर्दे के पीछे काम कर रहे सात अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 15 बाइक पुलिस ने बजरी माफियाओं की जब्त की है.

पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया धौलपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बजरी माफिया बेलगाम हो रहे थे. बजरी माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर हादसे कर रहे थे. बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने धर पकड़ अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने बताया बुधवार को सदर थाना इलाके के घेर गांव स्थित चंबल नदी के घाट पर बजरी माफियाओं द्वारा बजरी का दोहन किया जा रहा था. बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम एवं भारी तादाद में पुलिस बल भेजा गया. पुलिस लवाजमा जैसे ही बजरी माफियाओं के पास पहुंचा तो पुलिस टीम पर माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस के दबाव को देख कुछ बजरी माफिया फरार हो गए, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो बजरी माफियाओं को दबोच लिया. मौके से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा व बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया दूसरी कार्रवाई को अंजाम बसई डांग थाना इलाके में दिया. बजरी माफिया और पुलिस आमने-सामने हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चम्बल से भरी हुई 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया बसई डांग इलाके में कुछ लोग पर्दे के पीछे से बजरी परिवहन का कारोवार चला रहे थे. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऐसे 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- बलवान पूनिया का बड़ा बयान, कहा- भाजपा के युवा विधायक भी हैं कृषि कानूनों के विरोध में

डांग क्षेत्र में पुलिस ने बजरी परिवहन में लिप्त अन्य कार्रवाई को भी अंजाम दिया. बजरी माफियाओं की 15 बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. उसके अलावा कोतवाली थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए चंबल बजरी से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. उन्होंने बताया बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा. पुलिस के सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस के कुछ संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. बजरी परिवहन में लिप्त पाए जाने पर एसपी ने एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर एक को निलंबित किया है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा के साथ बजरी परिवहन की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है. उन्होंने बताया बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. जिले के सदर, कोतवाली एवं बसई डांग थाना इलाके में बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस एवं बजरी माफियाओं में मुठभेड़ हो गई. पीछा कर रही पुलिस पर बजरी माफियाओं ने सदर थाना इलाके के घेर गांव के पास फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर फायरिंग की. पुलिस ने घेराबंदी कर दो बजरी माफियाओं को दबोच लिया. एक बजरी माफिया से पुलिस ने देसी तमंचा भी बरामद किया है. उसके साथ ही बसई डांग एवं कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं को हिरासत में लिया है. बजरी परिवहन में लिप्त पर्दे के पीछे काम कर रहे सात अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 15 बाइक पुलिस ने बजरी माफियाओं की जब्त की है.

पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया धौलपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बजरी माफिया बेलगाम हो रहे थे. बजरी माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर हादसे कर रहे थे. बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने धर पकड़ अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने बताया बुधवार को सदर थाना इलाके के घेर गांव स्थित चंबल नदी के घाट पर बजरी माफियाओं द्वारा बजरी का दोहन किया जा रहा था. बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम एवं भारी तादाद में पुलिस बल भेजा गया. पुलिस लवाजमा जैसे ही बजरी माफियाओं के पास पहुंचा तो पुलिस टीम पर माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस के दबाव को देख कुछ बजरी माफिया फरार हो गए, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो बजरी माफियाओं को दबोच लिया. मौके से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा व बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया दूसरी कार्रवाई को अंजाम बसई डांग थाना इलाके में दिया. बजरी माफिया और पुलिस आमने-सामने हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चम्बल से भरी हुई 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया बसई डांग इलाके में कुछ लोग पर्दे के पीछे से बजरी परिवहन का कारोवार चला रहे थे. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऐसे 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- बलवान पूनिया का बड़ा बयान, कहा- भाजपा के युवा विधायक भी हैं कृषि कानूनों के विरोध में

डांग क्षेत्र में पुलिस ने बजरी परिवहन में लिप्त अन्य कार्रवाई को भी अंजाम दिया. बजरी माफियाओं की 15 बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. उसके अलावा कोतवाली थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए चंबल बजरी से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. उन्होंने बताया बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा. पुलिस के सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस के कुछ संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. बजरी परिवहन में लिप्त पाए जाने पर एसपी ने एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर एक को निलंबित किया है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा के साथ बजरी परिवहन की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है. उन्होंने बताया बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.