धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. माफिया ने पचगांव पुलिस चौकी पर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर पुलिस और अन्य लोगों पर हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. मामले में पुलिस ने अभियोग दर्जकर अनुसंधान शुरू किया था. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया.
सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया, साल 2019 में बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर पचगांव पुलिस चौकी स्थित अंधाधुंध फायरिंग की थी. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में निर्दयता पूर्वक भरकर जा रहे 27 पशु मुक्त, चालक और परिचालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया, पुलिस अनुसंधान के दौरान वीरेंद्र (38) पुत्र सरनाम गुर्जर निवासी बरपुरा थाना इलाका बसई डांग को चिन्हित किया गया. स्थानीय सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपी को घेराबंदी कर थाना इलाके से दबोच लिया है. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.