ETV Bharat / state

बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवकों को मारी टक्कर

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:16 PM IST

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर जाखी गांव के मुख्य चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जिम से घर लौट रहे चार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली भी बेकाबू होकर हाईवे किनारे पलट गया. बजरी के नीचे दो युवक दब गए. जिसे निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर, Gravel-laden tractor hits man
बजरी से भरे ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 जाखी गांव के चौराहे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ने सड़क के पास खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. बाद में ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. ट्रॉली के नीचे दो युवक आ गए. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार निकल गई.

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर

दुर्घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. मामले की सूचना पर स्थानीय सैपऊ पुलिस के साथ अन्य पुलिस थानों का जाब्ता और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल भी पहुंच गया.

जाम लगने से वाहनों की हाइवे पर लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब एक घण्टे तक ग्रामीणों ने जाम लगाकर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष व्यक्त किया. घायलों में 22 वर्षीय पुत्र बचन सिंह जाटव निवासी किरार पुरा, 20 वर्षीय भानु पुत्र राजकुमार निवासी किरार पुरा, 21 वर्षीय कुशाल सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी किरार पुरा और 16 वर्षीय इरफान पुत्र रसीद निवासी जाखी को जिला अस्पताल भर्ती कराया.

उधर दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया. लोगों की भीड़ ने लामबंद होकर हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. उधर मामले की खबर सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें- झालावाड़: भील समाज ने मांगा एसटी में 6% अलग से आरक्षण...एनएच 52 किया जाम, सरकार को चेतावनी

स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक होती रही. बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवा कर आवागमन को सुचारू करा दिया है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 जाखी गांव के चौराहे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ने सड़क के पास खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. बाद में ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. ट्रॉली के नीचे दो युवक आ गए. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार निकल गई.

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर

दुर्घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. मामले की सूचना पर स्थानीय सैपऊ पुलिस के साथ अन्य पुलिस थानों का जाब्ता और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल भी पहुंच गया.

जाम लगने से वाहनों की हाइवे पर लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब एक घण्टे तक ग्रामीणों ने जाम लगाकर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष व्यक्त किया. घायलों में 22 वर्षीय पुत्र बचन सिंह जाटव निवासी किरार पुरा, 20 वर्षीय भानु पुत्र राजकुमार निवासी किरार पुरा, 21 वर्षीय कुशाल सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी किरार पुरा और 16 वर्षीय इरफान पुत्र रसीद निवासी जाखी को जिला अस्पताल भर्ती कराया.

उधर दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया. लोगों की भीड़ ने लामबंद होकर हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. उधर मामले की खबर सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें- झालावाड़: भील समाज ने मांगा एसटी में 6% अलग से आरक्षण...एनएच 52 किया जाम, सरकार को चेतावनी

स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक होती रही. बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवा कर आवागमन को सुचारू करा दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.