धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीर्थराज मचकुंड सरोवर में शनिवार को मकर संक्रांति पर स्नान के गई युवती की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि सरकारी शिक्षक घनश्याम सिंह निवासी बयाना जिला भरतपुर वर्तमान में धौलपुर जिले के बरेठा गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. शनिवार को घनश्याम सिंह अपनी 18 वर्षीय बेटी बंदना के साथ मकर संक्रांति के पर्व पर तीर्थराज मचकुंड के दर्शन के लिए आए थे. वहीं, मचकुंड सरोवर में स्नान के दौरान युवती का पांव फिसल गया और गहरे पानी में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Rape in Jaipur: फेसबुक से दोस्ती और फिर दुष्कर्म, डीएसपी पर विवाहिता का सनसनीखेज आरोप
हालांकि, इस दौरान पिता ने आसपास के अन्य श्रद्धालुओं से बचाने की गुहार लगाई. घटना के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद युवती के शव को बाहर निकाला. हालांकि, चिकित्सकीय परीक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. दुर्घटना में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.