धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को गैस एजेंसी संचालक के 2 लाख 60 हजार रुपए कैसियर के पास से अज्ञात चोर उठाकर ले गया था. घटना से जिले के गैस एजेंसी संचालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अतिरिक्त कलेक्टर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित कर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राशि को बरामद करने की मांग की है.
मनिया कस्बा निवासी गैस एजेंसी संचालक सुभाष सिंह ने बताया कि मंगलवार को कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में 2 लाख 60 हजार रुपए जमा करने गया था. पीड़ित ने बताया सभी राशि को उसने काउंटर पर बैठे कैसियर के हाथों में थमा दिया था. कैसियर ने राशि को लेकर एजेंसी संचालक को 10 मिनट बाद आने की कह कर बैंक से बाहर भेज दिया. गैस एजेंसी संचालक बैंक से बाहर निकल गया.
कुछ समय के बाद एजेंसी संचालक के पास फोन आया कि आपकी राशि को कोई चोर उठा कर ले गया. जिसे सुनकर एजेंसी संचालक के होश उड़ गए. घटना से बैंक में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर देखा तो मामला साफ हो गया. एक युवक बैंक में घुसकर कैशियर के बगल से रुपयों से भरा बैग उठाकर लेकर भाग गया. पूरे मामले में बैंक कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. जिसे लेकर जिले भर के गैस एजेंसी संचालकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
पढ़ें- लापरवाही! टोंक में भूख हड़ताल पर बैठे 17 बंदियों की तबीयत बिगड़ी
बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश कर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गैस एजेंसी संचालक ने पुलिस पर भी त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.