धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को बारहमासी से गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Gangrape accused arrested in Dholpur) है. आरोपी ने अपने पांच सहयोगियों के साथ 26 जुलाई, 2022 को एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 14 साल की नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया 26 जुलाई, 2022 को कार सवार 6 आरोपी एक नाबालिग किशोरी को अपहरण कर कार में बिठा कर ले गए थे. आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. 27 जुलाई, 2022 को नाबालिग किशोरी के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.
पढ़ें: राजस्थान : दौसा में गैंगरेप और मर्डर मामले का खुलासा, आरोपी दो भाई गिरफ्तार
उन्होंने बताया नाबालिग के पर्चा बयान एवं मेडिकल कराकर पुलिस ने गहनता से अनुसंधान को शुरू किया. दुष्कर्म के इस मामले में 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन छठवां आरोपी 29 वर्षीय संतोष कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने बारहमासी के पास से गिरफ्तार किया है. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है.