ETV Bharat / state

दो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज, आधा दर्जन हमलावर फरार - बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार

धौलपुर के सैपऊ सड़क मार्ग स्थित महमदपुर के पास शुक्रवार को दो गुटों में गैंगवार हो (Firing in gang war in Dholpur) गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. हालांकि किसी भी गुट के सदस्यों के हताहत होने के समाचार नहीं हैं. इस संबंध में एक गुट ने दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज करवाने वाले बदमाश को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

gang war due to old enmity in Dholpur, firing from both sides
दो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज, आधा दर्जन हमलावर फरार
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:04 PM IST

दो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सैपऊ सड़क मार्ग स्थित महमदपुर के पास पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार हो (gang war due to old enmity in Dholpur) गई. गैंगवार के दौरान हुई फायरिंग में किसी भी पक्ष का कोई भी बदमाश हताहत नहीं हुआ है. बदमाशों के एक पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कराते समय एक गुट के बदमाश को पुलिस ने राउंडअप करने के साथ कार को भी कब्जे में लिया है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि आदतन अपराधी सतविंदर उर्फ भूरा पुत्र जुझार सिंह एवं कल्याण व हरि विक्रम जगरिया के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. तीनों बदमाश जिले के हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सतविंदर उर्फ भूरा अपने घर से बाजार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान घात लगाकर प्रतिद्वंदी बदमाश कल्याण और हरि विक्रम जगरिया ने अपने साथियों के साथ महमदपुरा के पास फायरिंग कर दी. दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई.

पढ़ें: बदमाश की 'फायरिंग' : राजू मांजू का वीडियो वायरल...नई गन का ट्रायल करते आ रहा नजर, दूसरी गैंग को मैसेज

इस दौरान जान बचाकर सतविंदर घर की तरफ भाग गया. करीब आधा दर्जन बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. गैंगवार की खबर सुनकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि पूर्व में सतविंदर, कल्याण एवं हरि विक्रम एक ही गैंग के सदस्य थे. लेकिन बाद में सतविंदर अकेला पड़ गया और कल्याण व हरि विक्रम एक गैंग में हो गए. दोनों बदमाशों की गैंग में पुरानी अदावत चली आ रही है. बदला लेने की नीयत से दोनों बदमाशों की गैंग आमने-सामने हुई है.

पढ़ें: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड: हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर जताया खेद, मांगी माफी

सूत्रों से मिली जानकारी में दोनों बदमाश गैंग में पहले फोन पर बहसबाजी हुई थी. इसके बाद दोनों गैंग ने एक दूसरे को धमकियां दीं. उसके बाद चैलेंज देकर आमने-सामने गैंगवार करने आ गए. दोनों तरफ से करीब आठ राउण्ड फायरिंग बताई जा रही है. हालांकि फायरिंग में किसी भी पक्ष का कोई भी बदमाश हताहत नहीं हुआ है. सतविंदर उर्फ भूरा ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सतविंदर उर्फ भूरा को भी राउंडअप किया है. सीओ ने बताया कि फरार बदमाशों की पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है.

दो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सैपऊ सड़क मार्ग स्थित महमदपुर के पास पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार हो (gang war due to old enmity in Dholpur) गई. गैंगवार के दौरान हुई फायरिंग में किसी भी पक्ष का कोई भी बदमाश हताहत नहीं हुआ है. बदमाशों के एक पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कराते समय एक गुट के बदमाश को पुलिस ने राउंडअप करने के साथ कार को भी कब्जे में लिया है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि आदतन अपराधी सतविंदर उर्फ भूरा पुत्र जुझार सिंह एवं कल्याण व हरि विक्रम जगरिया के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. तीनों बदमाश जिले के हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सतविंदर उर्फ भूरा अपने घर से बाजार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान घात लगाकर प्रतिद्वंदी बदमाश कल्याण और हरि विक्रम जगरिया ने अपने साथियों के साथ महमदपुरा के पास फायरिंग कर दी. दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई.

पढ़ें: बदमाश की 'फायरिंग' : राजू मांजू का वीडियो वायरल...नई गन का ट्रायल करते आ रहा नजर, दूसरी गैंग को मैसेज

इस दौरान जान बचाकर सतविंदर घर की तरफ भाग गया. करीब आधा दर्जन बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. गैंगवार की खबर सुनकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि पूर्व में सतविंदर, कल्याण एवं हरि विक्रम एक ही गैंग के सदस्य थे. लेकिन बाद में सतविंदर अकेला पड़ गया और कल्याण व हरि विक्रम एक गैंग में हो गए. दोनों बदमाशों की गैंग में पुरानी अदावत चली आ रही है. बदला लेने की नीयत से दोनों बदमाशों की गैंग आमने-सामने हुई है.

पढ़ें: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड: हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर जताया खेद, मांगी माफी

सूत्रों से मिली जानकारी में दोनों बदमाश गैंग में पहले फोन पर बहसबाजी हुई थी. इसके बाद दोनों गैंग ने एक दूसरे को धमकियां दीं. उसके बाद चैलेंज देकर आमने-सामने गैंगवार करने आ गए. दोनों तरफ से करीब आठ राउण्ड फायरिंग बताई जा रही है. हालांकि फायरिंग में किसी भी पक्ष का कोई भी बदमाश हताहत नहीं हुआ है. सतविंदर उर्फ भूरा ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सतविंदर उर्फ भूरा को भी राउंडअप किया है. सीओ ने बताया कि फरार बदमाशों की पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.