ETV Bharat / state

धौलपुर में हैवानियत : नाबालिग के साथ 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप...बचाने गई बड़ी बहन के साथ भी मारपीट, छेड़छाड़ - Women crime in Rajasthan

धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात खेत में गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता को बचाने गई बड़ी बहन के साथ भी आरोपियों ने बेआबरू कर मारपीट की. रविवार देर शाम पीड़िता ने चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Dholpur minor misdemeanor case,  Two sisters raped and left in Dhaulpur,  Women crime in Rajasthan
छोटी बहन के साथ 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:09 PM IST

धौलपुर. प्रदेश में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के मनिया थाना इलाके में चार दरिंदों ने खेत में शौच के लिए गई 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. छोटी बहन को बचाने पहुंची बड़ी बहन के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धौलपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़िता की बड़ी बहने ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन शनिवार रात गांव के बाहर नीबू के बाग में शौच के लिए गई थी. जहां गांव के ही चार युवकों ने लड़की को दबोच लिया. पीड़िता की बड़ी बहन जब खेत में पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ लिया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए.

आरोप है कि दो आरोपियों ने 16 वर्षीय नाबालिक छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. लगभग 30 मिनट बाद आरोपी दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. दोनों बहनों ने घर पहुंचकर परिजनों को वारदात की सूचना दी.

पढ़ें- राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत

परिजनों ने रविवार को मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण की जांच कर रहे सैंपऊ पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया मामला मारपीट के बाद छेड़छाड़ का है. पीड़ित बहनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों बहनों के पर्चा बयान लिए हैं. दोनों पीड़िताओं का मेडिकल कराया गया है.

उन्होंने बताया दुष्कर्म का तथ्य पुख़्ता पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. प्रदेश में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के मनिया थाना इलाके में चार दरिंदों ने खेत में शौच के लिए गई 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. छोटी बहन को बचाने पहुंची बड़ी बहन के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धौलपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़िता की बड़ी बहने ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन शनिवार रात गांव के बाहर नीबू के बाग में शौच के लिए गई थी. जहां गांव के ही चार युवकों ने लड़की को दबोच लिया. पीड़िता की बड़ी बहन जब खेत में पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ लिया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए.

आरोप है कि दो आरोपियों ने 16 वर्षीय नाबालिक छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. लगभग 30 मिनट बाद आरोपी दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. दोनों बहनों ने घर पहुंचकर परिजनों को वारदात की सूचना दी.

पढ़ें- राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत

परिजनों ने रविवार को मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण की जांच कर रहे सैंपऊ पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया मामला मारपीट के बाद छेड़छाड़ का है. पीड़ित बहनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों बहनों के पर्चा बयान लिए हैं. दोनों पीड़िताओं का मेडिकल कराया गया है.

उन्होंने बताया दुष्कर्म का तथ्य पुख़्ता पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.