धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में छत से गिरकर घायल हुए युवक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. युवक के परिजन घायल युवक को चारपाई पर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मामले की जांच की तो मामला जुएं का निकला.
कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि लॉकडाउन की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा गरीब और असहाय लोगों को उनके घर पर ही तहसीलदार और इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से नगद भुगतान दिया जा रहा था. इसी बीच किरी मोहल्ले में भीड़ को देखकर तहसीलदार ने मौके पर तैनात किए गए पुलिस जाप्ते को भीड़ हटाने के निर्देश दिए. जैसे ही पुलिस बल गली में पहुंच तभी वहां एक घर की छत पर जुआ खेल रहे कुछ लोग भागने लगे.
पढ़ें: बाड़मेर: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी की अहम भूमिका, सेफ्टी किट के लिए 1 हजार रुपए का प्रावधान
छत से कूदकर भाग रहे लोगों में से एक युवक के दोनों पैर में चोट आ गई, जिस पर परिजनों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया. मामला शांत होने के बाद भी मोहल्ले के लोग युवक को चारपाई पर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.