धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव तकीपुर में हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में दौड़ जाने के कारण 4 औरतें गंभीर रुप से झुलस गईं. साथ ही एक भैंस की मौत हो गई. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. डिस्कॉम से शटडाउन लेकर लाइन को अलग कर लोगों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक गांव तकीपुर के खेतों में एक गिलहरी हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गई थी. गिलहरी के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण स्पार्किंग हुई और तार टूटकर घरेलू लाइन के ऊपर गिर गया. जिससे 11हजार केवीए का करंट घरों और गांव में दौड़ गया. जिसके बाद करंट जमीन में फैल गया.
पढ़ें: उपभोक्ता भंडारों पर मिलती रहेंगी दवाएं, लाइसेंस निलंबन के खिलाफ विभाग ने लिया स्टे
वहीं अचानक करंट दौड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. करंट से झुलसी हुई महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई. करंट हादसे में ग्रामीणों के बल्ब, एलईडी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि बिजली चलित उपकरण जल गए.