ETV Bharat / state

गांव में हाईटेंशन लाइन का दौड़ा करंट, 4 महिलाएं झुलसी

धौलपुर के गांव तकीपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईटेंशन लाइन का करंट घरों की लाइन में दौड़ गया. घरों और गांव में करंट दौड़ने से एक भैंस की मौत हो गई. वहीं चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई.

हाईटेंशन लाइन करंट खबर, high tension current news
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:49 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव तकीपुर में हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में दौड़ जाने के कारण 4 औरतें गंभीर रुप से झुलस गईं. साथ ही एक भैंस की मौत हो गई. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. डिस्कॉम से शटडाउन लेकर लाइन को अलग कर लोगों ने राहत की सांस ली.

गांव में हाईटेंशन लाइन का दौड़ा करंट

जानकारी के मुताबिक गांव तकीपुर के खेतों में एक गिलहरी हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गई थी. गिलहरी के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण स्पार्किंग हुई और तार टूटकर घरेलू लाइन के ऊपर गिर गया. जिससे 11हजार केवीए का करंट घरों और गांव में दौड़ गया. जिसके बाद करंट जमीन में फैल गया.

पढ़ें: उपभोक्ता भंडारों पर मिलती रहेंगी दवाएं, लाइसेंस निलंबन के खिलाफ विभाग ने लिया स्टे

वहीं अचानक करंट दौड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. करंट से झुलसी हुई महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई. करंट हादसे में ग्रामीणों के बल्ब, एलईडी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि बिजली चलित उपकरण जल गए.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव तकीपुर में हाईटेंशन लाइन का करंट घरों में दौड़ जाने के कारण 4 औरतें गंभीर रुप से झुलस गईं. साथ ही एक भैंस की मौत हो गई. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. डिस्कॉम से शटडाउन लेकर लाइन को अलग कर लोगों ने राहत की सांस ली.

गांव में हाईटेंशन लाइन का दौड़ा करंट

जानकारी के मुताबिक गांव तकीपुर के खेतों में एक गिलहरी हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गई थी. गिलहरी के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण स्पार्किंग हुई और तार टूटकर घरेलू लाइन के ऊपर गिर गया. जिससे 11हजार केवीए का करंट घरों और गांव में दौड़ गया. जिसके बाद करंट जमीन में फैल गया.

पढ़ें: उपभोक्ता भंडारों पर मिलती रहेंगी दवाएं, लाइसेंस निलंबन के खिलाफ विभाग ने लिया स्टे

वहीं अचानक करंट दौड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. करंट से झुलसी हुई महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई. करंट हादसे में ग्रामीणों के बल्ब, एलईडी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि बिजली चलित उपकरण जल गए.

Intro:धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव तकी पुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हाईटेंशन लाइन का करंट घरों की लाइन में दौड़ गया. घरों और गांव में करंट दौड़ने से एक भैंस की मौत हो गई .वहीं चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. विद्युत विभाग से शटडाउन लेकर लाइन को काटकर लोगों ने राहत की सांस ली.





Body:जानकारी के मुताबिक गांव तकि पुर के खेतों में एक गिलहरी हाईटेंशन लाइन के खम्बे के ऊपर चढ़ गई. गिलहरी के हाईटेंशन लाइन के टकराने से स्पार्किंग होकर तार टूटकर घरेलू लाइन के ऊपर गिर गया. जिससे 11हजार केवीए का करंट घरों एवं गांव में दौड़ गया. जमीन में करंट फैलने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई .वहीं 4 महिला भी करंट की चपेट में आने से झुलस गई. गांव में अचानक करंट दौड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. महिला पुरुष और बच्चे घरों से निकलकर भागने लगे. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. विद्युत विभाग द्वारा शटडाउन लेकर करंट को खत्म कराया गया .तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.


Conclusion:करंट से झुलसी हुई महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया .जहां से उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. करंट हादसे में ग्रामीणों के बल्ब एलईडी फ्रिज कूलर पंखे आदि विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए.
1,Byte - रचना,ग्रामीण महिला
2,Byte - पुरुषोत्तम लाल,तहसीलदार
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.