ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को टुकड़ों में करा कर सरकार बचा रही साख : अरुण चतुर्वेदी

धौलपुर के दौरे पर पंचायत चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे प्रहार किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार डरी हुई है. इसलिए पंचायत चुनाव को टुकड़ों में करवा रही है.

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:11 PM IST

Panchayat Election, Rajasthan News, BJP Rajasthan, Congress government, Dholpur News
अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने पंचायत राज चुनावों की सुविधा सुनिश्चित की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कई वर्षों तक चुनावों को नियमित करने का काम किया है. कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट गवर्नमेंट को मजबूरी में चुनाव कराने पड़ रहे हैं. राज्य सरकार ने पहले 16, उसके बाद 4 जिलों के चुनाव कराए. मौजूदा समय में 2 जिलों के चुनाव हो रहे हैं. इसके बावजूद 4 जिले पंचायती चुनाव से शेष रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर है कि सभी चुनाव हो गए तो मंत्रिमंडल का गठन होगा. जिस दिन अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा उसी दिन सरकार टुकड़ों में बंट जाएगी. लिहाजा अशोक गहलोत सरकार पंचायत चुनाव को टुकड़ों में कराकर अपनी साख और प्रतिष्ठा को बचा रही है.

पढ़ें. पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान कल : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट

वहीं किसानों को डीएपी खाद और बिजली उपलब्ध कराने में अशोक गहलोत सरकार नाकाम साबित रही है. डीएपी खाद की केंद्र सरकार को होमवर्क कर रिक्वायरमेंट अब तक नहीं भेजी गई. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की आदत है, जब प्यास लगती है तब कुआं खोदा जाता है. प्रदेश का आम आदमी बेहाल है. सरकार के नुमाइंदे मजा लेने में लगे हुए हैं.

पंचायत चुनाव को लेकर कहा 16 जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस केवल 5 जिलों में सिमट कर रह गई. उन्होंने कहा कि अलवर और धौलपुर जिले में जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान भाजपा के बनेंगे. भारतीय जनता पार्टी अर्बन बेस पार्टी नहीं रूरल बेस पार्टी है.

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने पंचायत राज चुनावों की सुविधा सुनिश्चित की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कई वर्षों तक चुनावों को नियमित करने का काम किया है. कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट गवर्नमेंट को मजबूरी में चुनाव कराने पड़ रहे हैं. राज्य सरकार ने पहले 16, उसके बाद 4 जिलों के चुनाव कराए. मौजूदा समय में 2 जिलों के चुनाव हो रहे हैं. इसके बावजूद 4 जिले पंचायती चुनाव से शेष रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर है कि सभी चुनाव हो गए तो मंत्रिमंडल का गठन होगा. जिस दिन अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा उसी दिन सरकार टुकड़ों में बंट जाएगी. लिहाजा अशोक गहलोत सरकार पंचायत चुनाव को टुकड़ों में कराकर अपनी साख और प्रतिष्ठा को बचा रही है.

पढ़ें. पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान कल : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट

वहीं किसानों को डीएपी खाद और बिजली उपलब्ध कराने में अशोक गहलोत सरकार नाकाम साबित रही है. डीएपी खाद की केंद्र सरकार को होमवर्क कर रिक्वायरमेंट अब तक नहीं भेजी गई. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की आदत है, जब प्यास लगती है तब कुआं खोदा जाता है. प्रदेश का आम आदमी बेहाल है. सरकार के नुमाइंदे मजा लेने में लगे हुए हैं.

पंचायत चुनाव को लेकर कहा 16 जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस केवल 5 जिलों में सिमट कर रह गई. उन्होंने कहा कि अलवर और धौलपुर जिले में जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान भाजपा के बनेंगे. भारतीय जनता पार्टी अर्बन बेस पार्टी नहीं रूरल बेस पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.