धौलपुर. भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया. कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के साथ वादाखिलाफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ठेंगा दिखाया है.
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चीख-चीख कर जो वादे किए थे, वे सब अधूरे रह गए हैं. कांग्रेस सरकार ने किसान की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीख-चीख कर सभाओं में कहा था कि किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की जाएगी. लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई. आज किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है. वहीं युवाओं से वादा किया था बेरोजगारी भत्ता देने का, लेकिन इन बातों को सरकार भूल चुकी है, जिसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में देगी.
चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के साथ आमजन का जनादेश है. कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में कांग्रेस के सभी नेता मलाईदार महकमा हासिल करने के लिए बंदरबांट की लड़ाई लड़ रहे थे. वहीं राजस्थान स्वाइन फ्लू बीमारी की चपेट में था.
गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 55 साल के पिछले इतिहास में कांग्रेस ने देश को गर्त में धकेल दिया. वहीं 5 साल के नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश ने बड़ी तरक्की हासिल की है. विदेशों में आज देश का नाम सम्मान और शौर्य बढ़ा है. अमेरिका का राष्ट्रपति भी नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के साथ तिरंगा झंडे के नीचे खड़े होकर राष्ट्रगान में शामिल होता है. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को दिया जा रहा है और अंतिम व्यक्ति लाभ ले रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तानी हमलों की जवाबी कार्रवाई करने के लिए सेंना को दिल्ली फोन खटखटाना पड़ता था. लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सेना का शौर्य बड़ा है और पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने के लिए दिल्ली बात नहीं करनी पड़ती है. भाजपा की विजय संकल्प सभा में जिले भर से कार्यकर्ता पहुंचे थे. सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पूर्व भाजपा के नेता अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी एवं पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने भी सभा को संबोधित किए.