बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना और बसई डांग थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की है. जिसमें डकैत पप्पू गुर्जर और डकैत केशव गुर्जर गैंग के सहयोगी 5000 रुपए के इनामी डकैत रमेश गुर्जर को बीहड़ों से गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
मामले में बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिलेभर में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के जोरे का पुरा गांव के पास गजपुरा मोड़ पर 5000 रुपए का इनामी डकैत रमेश गुर्जर देसी तमंचा सहित वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है. सूचना मिलमने पर जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत करा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम गठित की गई.
पढ़ें: धौलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही पड़ी किसान को भारी, गेहूं की फसल जलकर राख
डकैत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने जाल बिछाया और धर दबोचा. डकैत के कब्जे से पुलिस ने अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि 21 मार्च 2020 को ग्राम मुतावली में जगदीश के अड्डा के पास हनुमान मंदिर पर कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर के साथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर, बंटी पंडित, केशव गुर्जर और रमेश गुर्जर शामिल थे. तभी से यह फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा दस्यु रमेश गुर्जर की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. इसके विरुद्ध थाना बसई डांग थाने में पुलिस मुठभेड़ के कई मामले दर्ज हैं.
फिलहाल, डकैत रमेश गुर्जर पुत्र टीकम सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गांव झज्जे बाई थाना बसई डांग जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.