धौलपुर. जिले से मूर्ति वसर्जन करने आए पांच लोग चंबल नदी में बह गए. जिनकी तलाश में ग्रामीणों सहित पुलिस और प्रशासन लगा हुआ है. अभी तक एक भी युवक का पता नहीं चल सका है.
जिले के महदौरा गांव के पांच लोग भगेस्वरी घाट पर राजस्थान की सीमा में दुर्गा मूर्ति विसर्जित करने के बाद चंबल नदी में नहाने उतरे थे. कुछ ही दूरी पर एक युवक गहरे पानी में डूबता नजर आया. जिसे बचाने गए चारों लोग भी डूब गए.
पढ़ें: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 की मौत, 7 के शव बरामद 3 लापता
जानकारी मिलते ही ग्रामीण और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश में जुट गई. पांच घंटे बाद भी किसी युवक का पता नहीं चल सका है.