धौलपुर. जिले की महिला पुलिसकर्मियों को रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी सौगात दी गई है. दरअसल, एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस विभाग में तैनात भी महिला पुलिस कर्मियों को 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए अवकाश दिया है. बता दें कि जिले में पहली बार रक्षाबंधन के मौके पर महिला पुलिसकर्मियों विशेष अवकाश दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान सियासी संग्रामः शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर विशेष अवकाश मिलने से जिले भर के पुलिस थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मी काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं. महिला पुलिसकर्मी रक्षाबंधन के मौके पर विशेष अवकाश दिए जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के प्रति विशेष आभार व्यक्त कर रही हैं. महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि जिले में पहली बार किसी अधिकारी ने इस तरह की घोषणा की है.
पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई
वहीं, एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार है. उन्होंने कहा कि भाई-बहन का अटूट रिश्ता होता है. पुलिस की नौकरी सबसे अहम और कठिन होती है. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों के लिए इस त्यौहार को मनाने के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की गई है. जिले में तैनात सभी महिला पुलिसकर्मियों को इस दिन के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया है. वो अब रक्षाबंधन का पर्व अपने घर एवं परिवार के साथ अच्छी तरह से मना सकती हैं.