धौलपुर. जिले के गांव मड़ौना में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट व पथराव के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पथराव और फायरिंग रोकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर किए. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जब पुलिस वन विहार रोड के पास जंगल में पहुंची तो वहां पुलिस को एक आरोपी बदमाश दिखा. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ दो जिंदा कारतूसों को बरामद किया है.
वहीं पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने को लेकर आरोपी बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़ित पक्ष ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मारपीट व पथराव कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों के धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति है. बीते रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.
सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि उस घटना को लेकर 56 वर्षीय पीड़ित निर्भय सिंह गांव मड़ौना, धौलपुर निवासी ने शनिवार और रविवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसके अनुसार उसके खेत के बगल में रामलखन गुर्जर का खेत है. शनिवार को रामलखन अपने ट्रैक्टर से उसके खेत की मेड को जोतकर अपने खेत में मिला रहा था. जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वो अपने भाई केदार के साथ खेत पर पहुंचा. तभी रामलखन गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर के परिवार की सभी महिला और पुरुष हाथों में कट्टा, बंदूक, लाठी फरसा लेकर पहुंच गए. उन्हें घेरकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डडों से मारपीट करने लगे. इसी बीच औरतों ने पथराव शुरू कर दिया और जब मदद के लिए वे चिल्लाने लगे तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. उनकी चीख सुनकरउनके परिजन खेत पर पहुंचे. उन लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने तब हमने खेतों की मेड़ों पर बनी पत्थर की कोटरियों की आड़ लेकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने कई धारा 147, 148, 149, 353, 307, 336 आईपीसी व 3(1)/25 (1-ख), 5(1)/25(1) क.25(6)25(7) आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश महादेव सिंह उर्फ हलुका गुर्जर को बाड़ी कोर्ट में आज पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.