ETV Bharat / state

Dholpur land dispute : जमीन विवाद में दो पक्षों में बवाल. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग, एक गिरफ्तार - Stone pelted and firing over police in dholpur

धौलपुर के एक गांव में जमीन विवाद में पथराव व फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर भी किया पथराव और फायरिंग. पुलिस ने आत्मरङा में कई राउंड हवाई फायर किए तब जाकर हालात काबू में आया. फिर एक बदमाश को धर दबोचा है.

जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार
जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 1:31 PM IST

सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी

धौलपुर. जिले के गांव मड़ौना में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट व पथराव के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पथराव और फायरिंग रोकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर किए. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जब पुलिस वन विहार रोड के पास जंगल में पहुंची तो वहां पुलिस को एक आरोपी बदमाश दिखा. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ दो जिंदा कारतूसों को बरामद किया है.

जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार
जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार

वहीं पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने को लेकर आरोपी बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़ित पक्ष ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मारपीट व पथराव कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों के धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति है. बीते रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.

धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज

सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि उस घटना को लेकर 56 वर्षीय पीड़ित निर्भय सिंह गांव मड़ौना, धौलपुर निवासी ने शनिवार और रविवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसके अनुसार उसके खेत के बगल में रामलखन गुर्जर का खेत है. शनिवार को रामलखन अपने ट्रैक्टर से उसके खेत की मेड को जोतकर अपने खेत में मिला रहा था. जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वो अपने भाई केदार के साथ खेत पर पहुंचा. तभी रामलखन गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर के परिवार की सभी महिला और पुरुष हाथों में कट्टा, बंदूक, लाठी फरसा लेकर पहुंच गए. उन्हें घेरकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डडों से मारपीट करने लगे. इसी बीच औरतों ने पथराव शुरू कर दिया और जब मदद के लिए वे चिल्लाने लगे तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. उनकी चीख सुनकरउनके परिजन खेत पर पहुंचे. उन लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने तब हमने खेतों की मेड़ों पर बनी पत्थर की कोटरियों की आड़ लेकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
एसएचओ चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां करीब 10-11 पुरुष व महिलाओं के हाथों में कट्टा, बन्दूक व कुछ के हाथ में लाठी डंडे थे. जो निर्भय सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते हुए हथियारों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. जिस पर उन्होंने आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और सर्किल के थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता के साथ क्यूआरटी टीम को मौके पर बुलाया. जब उन्होंने रामलखन को ललकारते हुए फायरिंग बंद करने के लिए कहा तो रामलखन के साथ आई महिलाओं ने पुलिस पर भी पथराव शुरु कर दिया. जब उनसे पथराव बंद करने कहा तो रामलखन के पक्ष के लोगों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने अपना बचाव खेत की मेंड़ों पर बनी पत्थर की कोटरी की आड़ लेकर किया. उसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. इसी बीच रामलखने पक्ष के लोग फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग निकले. बदमाशों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए करीब 20-25 राउण्ड फायर किए. तो वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा में करीब 16 राउंड हवाई फायर किए. बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने 34 वर्षीय बदमाश महादेव सिंह उर्फ हलुका को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर को बरामद कर जप्त किया.
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कई धारा 147, 148, 149, 353, 307, 336 आईपीसी व 3(1)/25 (1-ख), 5(1)/25(1) क.25(6)25(7) आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश महादेव सिंह उर्फ हलुका गुर्जर को बाड़ी कोर्ट में आज पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.

सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी

धौलपुर. जिले के गांव मड़ौना में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट व पथराव के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पथराव और फायरिंग रोकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर किए. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जब पुलिस वन विहार रोड के पास जंगल में पहुंची तो वहां पुलिस को एक आरोपी बदमाश दिखा. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ दो जिंदा कारतूसों को बरामद किया है.

जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार
जमीनी विवाद में पथराव व फायरिंग के आरोप में एक गिरफ्तार

वहीं पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने को लेकर आरोपी बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़ित पक्ष ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मारपीट व पथराव कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों के धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति है. बीते रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.

धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज

सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि उस घटना को लेकर 56 वर्षीय पीड़ित निर्भय सिंह गांव मड़ौना, धौलपुर निवासी ने शनिवार और रविवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसके अनुसार उसके खेत के बगल में रामलखन गुर्जर का खेत है. शनिवार को रामलखन अपने ट्रैक्टर से उसके खेत की मेड को जोतकर अपने खेत में मिला रहा था. जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वो अपने भाई केदार के साथ खेत पर पहुंचा. तभी रामलखन गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर के परिवार की सभी महिला और पुरुष हाथों में कट्टा, बंदूक, लाठी फरसा लेकर पहुंच गए. उन्हें घेरकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डडों से मारपीट करने लगे. इसी बीच औरतों ने पथराव शुरू कर दिया और जब मदद के लिए वे चिल्लाने लगे तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. उनकी चीख सुनकरउनके परिजन खेत पर पहुंचे. उन लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने तब हमने खेतों की मेड़ों पर बनी पत्थर की कोटरियों की आड़ लेकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
एसएचओ चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां करीब 10-11 पुरुष व महिलाओं के हाथों में कट्टा, बन्दूक व कुछ के हाथ में लाठी डंडे थे. जो निर्भय सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते हुए हथियारों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. जिस पर उन्होंने आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और सर्किल के थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता के साथ क्यूआरटी टीम को मौके पर बुलाया. जब उन्होंने रामलखन को ललकारते हुए फायरिंग बंद करने के लिए कहा तो रामलखन के साथ आई महिलाओं ने पुलिस पर भी पथराव शुरु कर दिया. जब उनसे पथराव बंद करने कहा तो रामलखन के पक्ष के लोगों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने अपना बचाव खेत की मेंड़ों पर बनी पत्थर की कोटरी की आड़ लेकर किया. उसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. इसी बीच रामलखने पक्ष के लोग फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग निकले. बदमाशों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए करीब 20-25 राउण्ड फायर किए. तो वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा में करीब 16 राउंड हवाई फायर किए. बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने 34 वर्षीय बदमाश महादेव सिंह उर्फ हलुका को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर को बरामद कर जप्त किया.
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज
धौलपुर जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कई धारा 147, 148, 149, 353, 307, 336 आईपीसी व 3(1)/25 (1-ख), 5(1)/25(1) क.25(6)25(7) आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.रविवार को गिरफ्तार किए गए बदमाश महादेव सिंह उर्फ हलुका गुर्जर को बाड़ी कोर्ट में आज पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.