ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार

धौलपुर में रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. साथ ही रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर ली.

dholpur news  crime in dholpur  gravel mafia firing  Firing between gravel mafia and police  धौलपुर न्यूज  धौलपुर में फायरिंग  बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग  बजरी माफियाओं ने की फायरिंग
बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 7:19 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस एवं बजरी माफियाओं के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई. सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए सागर पाड़ा चेक पोस्ट समेत कई पुलिस थानों में नाकाबंदी करवाई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस के जवान चंबल नदी की तरफ बजरी माफियाओं की लोकेशन लेने चले गए, जहां चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के काफिलों ने पुलिस टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस और बजरी माफियाओं की मुठभेड़ के दौरान एक आरएसी के जवान विष्णु कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देकर बजरी माफिया से लोडेड तमंचा छीन लिया. पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को देख बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में फरार हो गए. मौके पर पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर एक देशी तमंचा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके साथ ही पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है.

बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. सोमवार सुबह हाईवे स्थित चंबल नदी के पास सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सघन नाकाबंदी करवाई गई थी. सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास ही बजरी माफियाओं की आमद रफद सबसे अधिक रहती है. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भारी तादात में पुलिस की क्यूआरटी, डीएसटी टीम और आरएसी का जाब्ता तैनात किया था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Firing : देखिए कैसे बदमाशों ने आदित्य जैन पर बोला हमला, CCTV फूटेज आया सामने

बजरी माफियाओं की लोकेशन लेने के लिए पुलिस बल चंबल नदी की तरफ निगरानी कर रहा था. लेकिन पुलिस की लोकेशन को देख बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे. लेकिन पुलिस के जवानों ने साहस का परिचय देते हुए बजरी माफियाओं पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इस दौरान आरएसी के कमांडो विष्णु कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बजरी माफिया को दबोच लिया. आरएसी के जवान ने बजरी माफिया से लोडेड देशी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए.

एसपी ने बताया, करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं का काफिला पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगलों में फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंबल बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. आरएसी के जवान विष्णु कुमार ने देशी तमंचा और जिंदा कारतूस समेत बजरी माफिया लालू उर्फ देवेंद्र पुत्र शिव सिंह गुर्जर, निवासी सराय छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को हिरासत में लिया है. आरएसी के जवान की ओर से दिए गए अदम्य साहस के परिचय को देखते हुए पदोन्नति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पाली में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर

पुलिस की ओर से लगातार बजरी माफियाओं पर नकेल कसने की प्रभावी कार्रवाई जारी है. हाल ही में धौलपुर पुलिस ने बसई डांग थाना इलाके में भारी तादाद में चंबल बजरी के स्टाक को खुर्दबुर्द कर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया था. एसपी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने कहा, बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. जिला पुलिस एवं बजरी माफियाओं के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई. सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए सागर पाड़ा चेक पोस्ट समेत कई पुलिस थानों में नाकाबंदी करवाई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस के जवान चंबल नदी की तरफ बजरी माफियाओं की लोकेशन लेने चले गए, जहां चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के काफिलों ने पुलिस टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस और बजरी माफियाओं की मुठभेड़ के दौरान एक आरएसी के जवान विष्णु कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देकर बजरी माफिया से लोडेड तमंचा छीन लिया. पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को देख बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में फरार हो गए. मौके पर पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर एक देशी तमंचा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके साथ ही पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है.

बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. सोमवार सुबह हाईवे स्थित चंबल नदी के पास सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सघन नाकाबंदी करवाई गई थी. सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास ही बजरी माफियाओं की आमद रफद सबसे अधिक रहती है. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भारी तादात में पुलिस की क्यूआरटी, डीएसटी टीम और आरएसी का जाब्ता तैनात किया था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Firing : देखिए कैसे बदमाशों ने आदित्य जैन पर बोला हमला, CCTV फूटेज आया सामने

बजरी माफियाओं की लोकेशन लेने के लिए पुलिस बल चंबल नदी की तरफ निगरानी कर रहा था. लेकिन पुलिस की लोकेशन को देख बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे. लेकिन पुलिस के जवानों ने साहस का परिचय देते हुए बजरी माफियाओं पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इस दौरान आरएसी के कमांडो विष्णु कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बजरी माफिया को दबोच लिया. आरएसी के जवान ने बजरी माफिया से लोडेड देशी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए.

एसपी ने बताया, करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं का काफिला पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगलों में फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंबल बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. आरएसी के जवान विष्णु कुमार ने देशी तमंचा और जिंदा कारतूस समेत बजरी माफिया लालू उर्फ देवेंद्र पुत्र शिव सिंह गुर्जर, निवासी सराय छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को हिरासत में लिया है. आरएसी के जवान की ओर से दिए गए अदम्य साहस के परिचय को देखते हुए पदोन्नति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पाली में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर

पुलिस की ओर से लगातार बजरी माफियाओं पर नकेल कसने की प्रभावी कार्रवाई जारी है. हाल ही में धौलपुर पुलिस ने बसई डांग थाना इलाके में भारी तादाद में चंबल बजरी के स्टाक को खुर्दबुर्द कर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया था. एसपी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने कहा, बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Jun 21, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.