धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के गांव नौनेरा में रहने वाली महिला का झोपड़ी में आग लग गई. हादसे में 5 हजार की नकदी समेत एक बाइक एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया. गरीब महिला का आशियाना एवं घरेलू सामान नष्ट हो जाने से उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: कोटा: रेडियम ग्राफिक्स की दुकान में लगी आग, 5 दमकलों ने ढाई घंटे में पाया लपटों पर काबू
पीड़िता रुबिका पत्नी शकील निवासी गांव नोनेरा अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. जबकि बड़ी बेटी दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी. इसी दौरान अचानक पीड़िता की झोपड़ी में आग लग गई. छप्पर से लपटें उठती देख उसके होश उड़ गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी ही देर में महिला की झोपड़ी जलकर राख हो गई. पीड़िता ने बताया कि झोपड़ी में रखी 5 हजार की नकदी के साथ घरेलू सामान पूरी तरह जल गया.
इसमें कपड़े, बर्तन, अनाज के साथ एक बाइक भी जल गई. पीड़िता का घर जलने के बाद उसका गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है. उसके पास खाने के लिए एक दाना तक नहीं है, न ही रहने के लिए कोई ठिकाना बचा है. पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगी है.
ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत...
चूरू के सुजानगढ़ सालासर सड़क मार्ग पर ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे दूसरे युवक का पैर कट गया.