ETV Bharat / state

धौलपुर: रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, एक करोड़ रुपए का नुकसान

धौलपुर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में पाइप लीकेज होने से भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 150 मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इसकी सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसमें एक करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

Dholpur news, Fire in hand glove factory
रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:55 PM IST

धौलपुर. जिले के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्वेयर हेल्थ केयर फैक्ट्री में पाइप लीकेज होने से भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 150 मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपट एवं धुएं गुबार उठने से मजदूरों की रूह कांप गई. फैक्ट्री से निकलकर मजदूर जान बचाकर भागने लगे. थोड़े समय के पश्चात ही आग ने भयानक रूप ले लिया. रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आसमान में धुंआ दिखाई देने लगा. फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों ने फैक्ट्री के उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

आग हादसे की सूचना फैक्ट्री संचालक ने अग्निशमन विभाग को दी. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां एवं दो टैंकर पानी से भरे मौके पर पहुंच गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दमकल के सहयोग से आग हादसे पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि इतने बड़े हादसे में नहीं हुई है. आग हादसे में फैक्ट्री संचालक का एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.

सदर थाना क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को हाथों के दस्ताने बनाने की स्वेयर हेल्थ केयर फैक्ट्री में पाइप लीकेज होने से आग लग गई. आग की खबर जैसे ही फैक्ट्री में हुई तो हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त करीब 150 श्रमिक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. आनन-फानन में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने फैक्ट्री के उपकरणों से आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

इस दौरान आग ने भयानक एवं विकराल रूप ले लिया. रीको इंडस्ट्रियल एरिया धुएं के गुबारों तब्दील हो गया. आग की लपटों से लोगों की रूह कांप रही थी. आग का बढ़ता हुआ रूप देख श्रमिकों ने फैक्ट्री से भागकर जान बचाई. फैक्ट्री संचालक ने आग हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम अग्निशमन की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गई. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ी एवं दो पानी के टैंकरों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग हादसे में फैक्ट्री संचालक का एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इतने बड़े आग हादसे में जनहानि नहीं हुई है.

धौलपुर. जिले के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्वेयर हेल्थ केयर फैक्ट्री में पाइप लीकेज होने से भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 150 मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपट एवं धुएं गुबार उठने से मजदूरों की रूह कांप गई. फैक्ट्री से निकलकर मजदूर जान बचाकर भागने लगे. थोड़े समय के पश्चात ही आग ने भयानक रूप ले लिया. रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आसमान में धुंआ दिखाई देने लगा. फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों ने फैक्ट्री के उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

आग हादसे की सूचना फैक्ट्री संचालक ने अग्निशमन विभाग को दी. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां एवं दो टैंकर पानी से भरे मौके पर पहुंच गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दमकल के सहयोग से आग हादसे पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि इतने बड़े हादसे में नहीं हुई है. आग हादसे में फैक्ट्री संचालक का एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.

सदर थाना क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को हाथों के दस्ताने बनाने की स्वेयर हेल्थ केयर फैक्ट्री में पाइप लीकेज होने से आग लग गई. आग की खबर जैसे ही फैक्ट्री में हुई तो हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त करीब 150 श्रमिक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. आनन-फानन में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने फैक्ट्री के उपकरणों से आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.

यह भी पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

इस दौरान आग ने भयानक एवं विकराल रूप ले लिया. रीको इंडस्ट्रियल एरिया धुएं के गुबारों तब्दील हो गया. आग की लपटों से लोगों की रूह कांप रही थी. आग का बढ़ता हुआ रूप देख श्रमिकों ने फैक्ट्री से भागकर जान बचाई. फैक्ट्री संचालक ने आग हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम अग्निशमन की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गई. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ी एवं दो पानी के टैंकरों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग हादसे में फैक्ट्री संचालक का एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इतने बड़े आग हादसे में जनहानि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.