बसेडी (धौलपुर). गुरुवार को सरमथुरा उपखंड स्थित वीलौनी चामुंडा माता मंदिर में मेले के दौरान दुकानों में आग लग (Fire broke out in shops in Dholpur) गई. आग से आधा दर्जन दुकानों का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी तत्काल पहुंचे. दमकलों से आग पर काबू पाया गया.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि वीलौनी स्थित चामुंडा माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र मेला के लिए दुकानें लगी हुई हैं. गुरुवार को मेला में हलवाई की दुकान में रसोई गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई. दुकान में आग लगते ही मेले में भगदड़ मच गई. लोगों ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इस बीच आग ने आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इन दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया. प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है. थानाप्रभारी ने बताया कि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें: कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से सामान जलकर राख, मौके पर पहुंची दमकल