धौलपुर. नेशनल हाईवे संख्या 44 पर बने सर्विस रोड पर आरएसी मोड़ के पास तीन दुकानों में बीती रात अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस ने दमकल को सूचना दी. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस दौरान हाईवे पर आवागमन बाधित रहा. वहीं, एक दुकान में रखा हवा का कंप्रेसर फटने से अफरा-तफरी मच गई. रिहायशी इलाका होने के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए.
जानकारी के मुताबिक आरएसी परेड ग्राउंड के तिराहे पर लकड़ी की अस्थाई दुकान है. बीती रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक दुकान में आग लग गई. लकड़ी की दुकान होने के कारण पास में रखी दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दो दुकानों में परचून का सामान और एक दुकान में हवा का कंप्रेसर और पंचर जोड़ने का सामान रखा हुआ था. पल भर में आग ने भयानक रूप ले लिया. रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें : रेस्टोरेंट में लगी आग, दो लोग जिंदा जले, एक मृतक बिहार का निवासी
वहीं, दुकान में हवा का कंप्रेसर होने के कारण थोड़ी देर के बाद कंप्रेसर जोरदार धमाके के साथ फट गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास रह रहे लोग घरों से भी बाहर निकल आए. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दो दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें : Wrong Step in Home Conflict : अलवर में पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी समेत लगाई आग, दोनों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. दुकानदारों के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गनीमत ये रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, पुलिस ने आग हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.