धौलपुर. घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक युवक देवेंद्र पुत्र नत्थी लाल उम्र 24 वर्ष राजाखेड़ा के कंचनपुरा गांव में डेंगू से पीड़ित अपने ससुर को देखकर पत्नी आरती और भाभी लक्ष्मी के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था. बाइक पर लक्ष्मी के साथ उसका एक साल का बच्चा भी मौजूद था.
परिजनों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवेंद्र और आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर मृतक देवेंद्र की भाभी लक्ष्मी और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल मिले. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस से मामले की जानकारी मिलते ही परिजन धौलपुर जिला चिकित्सालय पहुंच गए.
पढ़ें : Facebook पर करता था हथियाराें की डीलिंग, जोधपुर का रहने वाला है आरोपी...गिरफ्तार
घटना में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे थाने के एसआई राजेश डागुर ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, घायलों का जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में उपचार कराया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.