धौलपुर. शहर के गांधी पार्क में शनिवार को जिले भर के बीएड धारी अभ्यर्थी ने रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया. बता दें कि 2 जनवरी से बीएड धारी अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. बीएड धारी अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे है. उधर बीएसटीसी धारी अभ्यर्थी भी बीएड के अभ्यर्थियों का रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने पर विरोध कर रही है.
जिले में बीएसटीसी धारी अभ्यर्थी और बीएड धारी अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों डिग्री धारी अभ्यर्थी एक दूसरे का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां शनिवार को बीएड धारी अभ्यर्थियों ने फिर से शहर के गांधी पार्क में सभा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर बीएड धारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने बताया देश के 21 राज्यों में बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल किया गया है, लेकिन राज्य सरकार बीएड धारी अभ्यर्थियों के साथ कुठाराघात कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है.
उन्होंने बताया देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट बीएड धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दे चुका है, लेकिन सरकार की ओर से बीएड धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसले की पालना नहीं कराई है. जिससे जिले भर के बीएड धारी बेरोजगार अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. उधर कुछ दिन पूर्व बीएसटीसी धारी अभ्यर्थियों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था.
पढ़ें- 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
बीएसटीसी धारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में बीएड के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने की मांग की थी. बीएड धारी और बीएसटीसी धारी अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. उधर बीएड धारी अभ्यर्थियों ने आज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया, तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.