धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के धनोरा रोड़ पर बेरा बाग के रहने वाले एक किसान की खेत में टूटे पड़े 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. किसान खेत पर अपने पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया. किसान को करंट लगने के बाद बचाने गया एक युवक भी झुलस गया. गनीमत रही कि वह बच गया.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय किसान भूरा पुत्र ग्यासी राम कुशवाह सोमवार की देर शाम को अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर जा रहा था. इसी दौरान जब खेत की मेढ़ पर पहुंचा तो उसके ऊपर 11 हजार केवी हाईटेंशन बिजली लाइन का तार गिर पड़ा. हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आए किसान को देख मौके से गुजर रहे ग्रामीण गोविंदा कुशवाह ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गया. लेकिन गनीमत रही कि वह बच गया.
पढ़ें : धौलपुर में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, धू-धूकर जली बस
घटना को देख मौके से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने विद्युत निगम के लाइनमैन को सूचना दी और काफी देर बाद विद्युत लाइन को बंद कराया गया. इसके बाद ग्रामीण दोनों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां किसान भूरा कुशवाह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और घायल गोविंदा कुशवाह का अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक किसान अपने पीछे पत्नी के साथ तीन बेटियां और दो बेटों को छोड़ गया है. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा दिया है और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.