धौलपुर. जिले में 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का आना जाना सुबह से ही शुरू हो गया. जिला प्रशासन की ओर से भी रीट परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए माकूल इंतजाम किए हैं. अभ्यर्थियों के ठहरने और खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: REET अभ्यर्थियों की मौत पर CM गहलोत ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
जिला प्रशासन और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को देख बाहर से आने वाले अभ्यर्थी भी तारीफ कर रहे हैं. परिवहन विभाग की ओर से निजी बसों का अधिग्रहण कर अभ्यर्थियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित होगी. परीक्षा की तैयारियों को जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया जिले से बाहर जाने वाले और आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से निशुल्क आवागमन की व्यवस्था की गई है.
व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए समाजसेवी संस्थाएं और समाज के भामाशाह भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आवागमन के साथ-साथ ठहरने खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा केंद्र पर ही अभ्यर्थी को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. जिले में लगभग 25 हजार अभ्यर्थी रीट परीक्षा में भाग लेंगे. जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया यातायात व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद की गई है. निजी बसों का अधिग्रहण कर अभ्यर्थियों को सुगमता पूर्वक गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है. वहीं, लोकल अभ्यर्थियों के लिए शटल बस सेवा भी शुरू की गई है.
व्यवस्थाएं देश खुश हुए अभ्यर्थी
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं देख देश के कोने कोने से सफर तय कर आए अभ्यर्थी खुश हो गए और उनकी थकान दूर हो गई. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला निवासी अभ्यर्थी अशोक कुमार ने बताया राजस्थान सरकार की ओर से रीट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. आवागमन के साथ ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं अभ्यर्थियों को उपलब्ध होना बड़ी बात है.
अभ्यर्थी ने बताया उन्हें इतनी उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश सरकार परीक्षार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगी. मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी अभ्यर्थी प्रवीण कुमार ने बताया देश की प्रत्येक स्टेट गवर्नमेंट को राजस्थान सरकार से सीखना चाहिए. राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अभ्यर्थियों को जो भौतिक सुविधाएं दी हैं, उनकी उम्मीद नहीं थी.
अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्थाएं
बता दें कि रीट परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन ने होटल, मैरिज गार्डन और धर्मशाला में व्यवस्थाएं की हैं. व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए सामाजिक संस्था और भामाशाह भी आगे आए हैं. अभ्यर्थियों के धरने के साथ खाने-पीने की भी निशुल्क व्यवस्थाएं की गई है. उसके साथ ही अभ्यर्थी के साथ आने वाले परिजन को भी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल अभ्यर्थियों की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं. डीएम परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण कर रहे हैं. रीट परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.