ETV Bharat / state

बकायेदारों के खिलाफ विद्युत टीम की कार्रवाई, आधा दर्जन ट्रांसफार्मर जब्त - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के सैपऊ विद्युत सब-डिवीजन की टीम ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है. विद्युत उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 61 लाख रुपए बकाया चला रहा था. जिसे लेकर विद्युत निगम की टीम ने कार्रवाई की है.

action of power team in Dholpur, electricity defaulters in Dholpur
बकायेदारों के खिलाफ विद्युत टीम की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:27 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ विद्युत सब-डिवीजन की टीम ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आधा दर्जन गांव में कार्रवाई करते हुए निगम ने करीब आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है. विद्युत उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 61 लाख रुपए बकाया चला रहा था. जिसे लेकर विद्युत निगम की टीम ने कार्रवाई की है.

बकायेदारों के खिलाफ विद्युत टीम की कार्रवाई

विद्युत निगम के एईएन ओम बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों के निर्देश में बिजली चोरी रोकने एवं निगम की राशि वसूल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान विद्युत निगम की अलग-अलग टीम जिले के प्रत्येक उपखंड स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैपऊ उपखंड इलाके के गांव मल्हेला, मढा, काकोली, सरेखी, सरेखी पुरा, धन्ने का नगला समेत करीब आधा दर्जन गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव के उपभोक्ताओं पर निगम की करीब 61 लाख रुपए की राशि बकाया चली आ रही थी.

पढ़ें- घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में

उन्होंने बताया कि राशि जमा कराने के लिए पूर्व में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन बिजली उपभोक्ताओं ने नोटिस के बाद भी निगम की बकाया राशि को जमा नहीं कराया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्युत निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है.

एईएन ने बताया कि घरेलू विद्युत कनेक्शन के साथ कृषि एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को विच्छेद किया है. डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं ने समयावधि में निगम की राशि को जमा नहीं कराया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के सैपऊ विद्युत सब-डिवीजन की टीम ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आधा दर्जन गांव में कार्रवाई करते हुए निगम ने करीब आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है. विद्युत उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 61 लाख रुपए बकाया चला रहा था. जिसे लेकर विद्युत निगम की टीम ने कार्रवाई की है.

बकायेदारों के खिलाफ विद्युत टीम की कार्रवाई

विद्युत निगम के एईएन ओम बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों के निर्देश में बिजली चोरी रोकने एवं निगम की राशि वसूल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान विद्युत निगम की अलग-अलग टीम जिले के प्रत्येक उपखंड स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैपऊ उपखंड इलाके के गांव मल्हेला, मढा, काकोली, सरेखी, सरेखी पुरा, धन्ने का नगला समेत करीब आधा दर्जन गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव के उपभोक्ताओं पर निगम की करीब 61 लाख रुपए की राशि बकाया चली आ रही थी.

पढ़ें- घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में

उन्होंने बताया कि राशि जमा कराने के लिए पूर्व में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन बिजली उपभोक्ताओं ने नोटिस के बाद भी निगम की बकाया राशि को जमा नहीं कराया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्युत निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है.

एईएन ने बताया कि घरेलू विद्युत कनेक्शन के साथ कृषि एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को विच्छेद किया है. डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं ने समयावधि में निगम की राशि को जमा नहीं कराया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.