राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को स्थानीय बिजलीघर परिसर में विधुत उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली बिल संशोधन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने विभाग के समक्ष आवेदन किए. वहीं निगम के अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में हाथों-हाथ संशोधन कर उन्हें राहत प्रदान की.
जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता रूप सिंह गुर्जर ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कई महीनों से अपने बिजली के बिलों की राशि को जमा नहीं कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए शिविर के माध्यम से उन्हें राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं निगम की ओर से आयोजित शिविर का उपभोक्ताओं ने भी भरपूर लाभ उठाया.
पढ़ें- जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राजस्थान सरकार से वार्ता विफल, महापड़ाव की घोषणा
बिलों में संशोधन कराने के लिए सुबह से महिला-पुरुष उपभोक्ताओं की भीड़ बिजलीघर परिसर में उमड़ पड़ी. जिसके बाद एक ही दिन में करीब एक हजार से लेकर बारह सौ उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में अधिकारियों ने संशोधन कर एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ करीब 22 लाख रुपए की बकाया राशि निगम ने प्राप्त की है. वहीं शिविर में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की समस्या का हरसंभव समाधान करने के निर्देश दिए.