ETV Bharat / state

धौलपुर: नमाज पढ़कर घर आया अधेड़, फिर कमरा बंदकर खुद को मारी गोली, मौत - rajakhera news

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवाया और शव को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

राजस्थान न्यूज, dholpur news
अधेड़ ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:05 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार शाम एक 50 वर्षीय अधेड़ ने अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

अधेड़ ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

वहीं मामले को लेकर मृतक के भाई अमजद खान ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई सुनील उर्फ कालिया पुत्र बाबू खां शुक्रवार शाम मस्जिद से नमाज पढ़कर घर आया था, जिसने अपने आप को कमरे में बंद कर अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

गोली चलने की आवाज से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर मृतक के परिजन और आस-पास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुनील उर्फ कालिया खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें- धौलपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बाबा गिरफ्तार

शनिवार सुबह मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मृतक के भाई अमजद खान की ओर से एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय से पेश की है कि उसका भाई सुनील उर्फ कालिया ने शुक्रवार शाम अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार शाम एक 50 वर्षीय अधेड़ ने अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

अधेड़ ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

वहीं मामले को लेकर मृतक के भाई अमजद खान ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई सुनील उर्फ कालिया पुत्र बाबू खां शुक्रवार शाम मस्जिद से नमाज पढ़कर घर आया था, जिसने अपने आप को कमरे में बंद कर अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

गोली चलने की आवाज से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर मृतक के परिजन और आस-पास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुनील उर्फ कालिया खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें- धौलपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी बाबा गिरफ्तार

शनिवार सुबह मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मृतक के भाई अमजद खान की ओर से एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय से पेश की है कि उसका भाई सुनील उर्फ कालिया ने शुक्रवार शाम अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.