धौलपुर. जिले में ईद-उल-अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने स्थानीय ईदगाह में शहर काजी डॉ मतीन खां गौरी के साथ ईद की नमाज अदा कर परवर दिगार से अमन,चैन और मुल्क में सुकून की दुआ मांगी.
पढ़ें- खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन की दुआ
ईद-उल-अजहा के मौके पर जिले भर में पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है, जिसे देखकर जिले में साम्प्रदायिक सद्भावना की मिसाल दिखाई दे रही थी. लोग नए-नए परिधानों में सज-धज कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की. वहीं ईद के इस मौके पर नेताओं ने भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं मुस्लिम भाइयों ने गरीब परिवारों कों अपने हिस्से की जकात दी.पढ़ें- ईद का त्यौहार शांति एवं एकता लेकर आता है- राजस्व मंत्री चौधरी
ईदगाह पर सर्व समाज के लोगों के साथ बीजेपी नेता अशोक शर्मा, कांग्रेस नेता डॉ शिवचरण कुशवाहा सहित अन्य नेता ईदगाह पहुंचे, जहां मुस्लिम समाज के लोगो को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह पर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता मौजूद था.
पढ़ें- जयपुर में सबसे बड़ी नमाज ईदगाह में हुई अदा....बांसवाड़ा में खुशहाली की कामना
शहर काजी डॉ मतीन खान गौरी ने कहा कि ईद के मायने खुशी के हैं. ईद के मायने अल्लाह की राह में जो हमारे पैगम्बर हजरत इब्राहिम सलाम ने कुर्बानी दी थी उनकी खुन्नत है, बंदगी का मजहर है. उन्होंने कहा कि मैं सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देता हूं और हिन्दुस्तान हमारा मादरे वतन है. हिन्दू-मुस्लिम इसकी दो आंखे हैं. हमको हिन्दुस्तान के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहना हैं और जब भी हिन्दुस्तान पर मुसीबत का वक्त आए तो हमें अपनी शाहदत से गुरेज नहीं करना हैं.