ETV Bharat / state

Dowry Death In Bari: महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पोस्टमॉर्टम में हत्या की हुई पुष्टि...पति को जेल - बाड़ी दहेज हत्या मामले में पति को जेल

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में 7 मार्च को महिला की संदिग्ध मौत का राज खुल गया (Dowry Death In Bari) है. मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कब्र से लाश को निकाल कर फोरेंसिक जांच कराई गई तो हत्या का पता चला. अब हत्यारा पति सलाखों के पीछे है.

Dowry Death In Bari
महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:40 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेज में 1 लाख रुपए और कार नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी (Dowry Death In Bari). हत्या करने के बाद पति ने पत्नी के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने करीब महीने भर बाद कब्रिस्तान से शव निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से जांच कराई (Dholpur Woman Body Exhumed Days After Burial). जांच में ससुराल वालों के झूठ का फाश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति बल्लू कुरैशी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

मामले की जांच कर रहे बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि-बाड़ी कोतवाली थाने में 4 अप्रैलल 2022 को आगरा के 66 वर्षीय वकील (पुत्र फजलू कुरैशी निवासी मोहल्ला शेखान रेलवे स्टेशन, थाना अछनेरा) ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पूरा ब्योरा दिया. बताया कि उसने अपनी दो बेटियों शकीला का निकाह बल्लू और अकीला का निकाह फारुक (निवासी मोहल्ला गुमट, बाड़ी) के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मय दानदहेज 16 मार्च 2015 को किया था.

महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पति को जेल

बड़ी पुत्री शकीला का पति बल्लू, सुसर, सास, जेठ, जेठानी और ननद दहेज में एक लाख रुपए कैश और एक कार की मांग करते थे. अतिरिक्त दहेज की मांग की खातिर उसकी पुत्री शकीला का सभी ससुराली जन मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे. शिकायत के मुताबिक 3 साल पहले उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी हुई. जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने उससे की थी. तब पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों संग बेटी के ससुराल वालों से बात कर समझाइश की. जिसके बाद उसकी बेटी शकीला के एक पुत्री आफरीन (5 वर्ष) ,पुत्र अरमान (2 वर्ष) पैदा हुए. इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष की ज्यादती कम नहीं हुई और 7 मार्च 2022 को उसकी पुत्री शकीला को 1 लाख रुपए और कार के लिए मौत के घाट उतार दिया. शकीला के पिता के मुताबिक बेटी की हत्या की सूचना छोटी बेटी अकीला ने उसे दी. जिस पर वह अपने परिवारी जनों के साथ बेटी की ससुराल आया तो उक्त ससुराली जनों ने शकीला को दफना दिया था.

पढ़ें- दहेज हत्या: वायरल वीडियो में ससुरालियों की ज्यादतियां बताते-बताते खामोश हो गई प्रिया, एसपी ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार पति को पकड़ा: जांच अधिकारी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के आदेशानुसार मृतक शकीला की लाश को कब्रिस्तान में कब्र से निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेडिकल बोर्ड से राय प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास रहने वाले पड़ोसियों और स्वतंत्र गवाहों से जानकारी कर घटनास्थल और कब्रिस्तान का निरीक्षण कर मौका नक्शा तैयार कर संपूर्ण अनुसंधान करने के बाद आरोपी बल्लू (पुत्र भूरा कुरैशी, निवासी गुमट बाड़ी) के खिलाफ अपराध प्रमाणित होने पर एक विशेष टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर महाराज बाग सर्किल के पास घेराबंदी करके आरोपी पति को पकड़ लिया गया. उसे अदालत ने दोषी पाते हुए जेल भेज दिया.

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेज में 1 लाख रुपए और कार नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी (Dowry Death In Bari). हत्या करने के बाद पति ने पत्नी के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने करीब महीने भर बाद कब्रिस्तान से शव निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से जांच कराई (Dholpur Woman Body Exhumed Days After Burial). जांच में ससुराल वालों के झूठ का फाश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति बल्लू कुरैशी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

मामले की जांच कर रहे बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि-बाड़ी कोतवाली थाने में 4 अप्रैलल 2022 को आगरा के 66 वर्षीय वकील (पुत्र फजलू कुरैशी निवासी मोहल्ला शेखान रेलवे स्टेशन, थाना अछनेरा) ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पूरा ब्योरा दिया. बताया कि उसने अपनी दो बेटियों शकीला का निकाह बल्लू और अकीला का निकाह फारुक (निवासी मोहल्ला गुमट, बाड़ी) के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मय दानदहेज 16 मार्च 2015 को किया था.

महीने भर बाद महिला की कब्र से निकाली लाश, पति को जेल

बड़ी पुत्री शकीला का पति बल्लू, सुसर, सास, जेठ, जेठानी और ननद दहेज में एक लाख रुपए कैश और एक कार की मांग करते थे. अतिरिक्त दहेज की मांग की खातिर उसकी पुत्री शकीला का सभी ससुराली जन मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे. शिकायत के मुताबिक 3 साल पहले उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी हुई. जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने उससे की थी. तब पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों संग बेटी के ससुराल वालों से बात कर समझाइश की. जिसके बाद उसकी बेटी शकीला के एक पुत्री आफरीन (5 वर्ष) ,पुत्र अरमान (2 वर्ष) पैदा हुए. इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष की ज्यादती कम नहीं हुई और 7 मार्च 2022 को उसकी पुत्री शकीला को 1 लाख रुपए और कार के लिए मौत के घाट उतार दिया. शकीला के पिता के मुताबिक बेटी की हत्या की सूचना छोटी बेटी अकीला ने उसे दी. जिस पर वह अपने परिवारी जनों के साथ बेटी की ससुराल आया तो उक्त ससुराली जनों ने शकीला को दफना दिया था.

पढ़ें- दहेज हत्या: वायरल वीडियो में ससुरालियों की ज्यादतियां बताते-बताते खामोश हो गई प्रिया, एसपी ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार पति को पकड़ा: जांच अधिकारी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के आदेशानुसार मृतक शकीला की लाश को कब्रिस्तान में कब्र से निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेडिकल बोर्ड से राय प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास रहने वाले पड़ोसियों और स्वतंत्र गवाहों से जानकारी कर घटनास्थल और कब्रिस्तान का निरीक्षण कर मौका नक्शा तैयार कर संपूर्ण अनुसंधान करने के बाद आरोपी बल्लू (पुत्र भूरा कुरैशी, निवासी गुमट बाड़ी) के खिलाफ अपराध प्रमाणित होने पर एक विशेष टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर महाराज बाग सर्किल के पास घेराबंदी करके आरोपी पति को पकड़ लिया गया. उसे अदालत ने दोषी पाते हुए जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.