ETV Bharat / state

धौलपुर में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध - प्रदर्शन

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजस्थान के चिकित्सकों में आक्रोश है. धौलपुर में सोमवार को चिकित्सकों ने गैर आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है. जिले के सरकारी और निजी चिकित्सकों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और चिकित्सा को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है.

मेडिकल सेवाओं का बहिष्कार करते चिकित्सक
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 6:17 PM IST

धौलपुर. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध का धौलपुर चिकित्सकों ने समर्थन किया है. सोमवार को आपातकालीन मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सकीय कार्यों का बहिष्कार किया है. विरोध में शामिल डॉक्टरों ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हमले के आरोपियों पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

चिकित्सकों ने गैर आपातकालीन सेवाओं किया बहिष्कार

दरअसल, कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में चिकित्सकों के संघ ने इसका विरोध किया है. सोमवार को धौलपुर जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सभी चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की है.

चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया है.आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.रामलखन गोयल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर धौलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों के सभी चिकित्सक गैर आपातकालीन सेवाएं बंद कर चिकित्सकीय सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रकट किया.

धौलपुर के समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों पर गैर आपातकालीन सेवाओं का पूरी तरह बहिष्कार किया गया है. जिला अस्पताल एवं बाड़ी में भर्ती मरीजों का राउंड एवं देखभाल जारी रहेगी, लेकिन समस्त चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं एवं पोस्टमार्टम कार्रवाइयों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है.

चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता में चिकित्सकों के साथ अमानवीय घटना हुई है. इस घटना से चिकित्सक समाज आहत है और इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों ने भारत सरकार से मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के साथ चिकित्सकों के सुरक्षा की भारत सरकार से मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर चिकित्सकों सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

धौलपुर. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध का धौलपुर चिकित्सकों ने समर्थन किया है. सोमवार को आपातकालीन मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सकीय कार्यों का बहिष्कार किया है. विरोध में शामिल डॉक्टरों ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हमले के आरोपियों पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

चिकित्सकों ने गैर आपातकालीन सेवाओं किया बहिष्कार

दरअसल, कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में चिकित्सकों के संघ ने इसका विरोध किया है. सोमवार को धौलपुर जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सभी चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की है.

चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया है.आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.रामलखन गोयल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर धौलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों के सभी चिकित्सक गैर आपातकालीन सेवाएं बंद कर चिकित्सकीय सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रकट किया.

धौलपुर के समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों पर गैर आपातकालीन सेवाओं का पूरी तरह बहिष्कार किया गया है. जिला अस्पताल एवं बाड़ी में भर्ती मरीजों का राउंड एवं देखभाल जारी रहेगी, लेकिन समस्त चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं एवं पोस्टमार्टम कार्रवाइयों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है.

चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता में चिकित्सकों के साथ अमानवीय घटना हुई है. इस घटना से चिकित्सक समाज आहत है और इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों ने भारत सरकार से मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के साथ चिकित्सकों के सुरक्षा की भारत सरकार से मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर चिकित्सकों सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Intro:कोलकाता के मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में धौलपुर जिले के चिकित्सकों ने भी गैर आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार कर विरोध जताया है,जिले के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों ने भारत सरकार से प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के साथ चिकित्सकों की सुरक्षा की भारत सरकार से मांग की है,



Body:कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.आज धौलपुर जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सभी चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की है.चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया है.आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.रामलखन गोयल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर धौलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों के सभी चिकित्सक गैर आपातकालीन सेवाएं बंद कर चिकित्सकीय सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रकट किया। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों पर गैर आपातकालीन सेवाओं का पूरी तरह बहिष्कार किया गया है.जिला अस्पताल एवं बाड़ी में भर्ती मरीजों का राउंड एवं देखभाल जारी रहेगी,लेकिन समस्त चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं एवं पोस्टमार्टम कार्रवाइयों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है। चिकित्सकों ने कहा कि कलकत्ता में चिकित्सकों के साथ अमानवीय घटना हुई है। इस घटना से चिकित्सक समाज आहत है और इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।


Conclusion:चिकित्सकों ने भारत सरकार से मांग की है कि उनकी ड्यूटी के समय सुरक्षा व्यवस्था की जाए। अगर सरकार चिकित्सकों की मांगों पर गंभीर नहीं हुई तो चिकित्सक समुदाय सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
Byte:-डॉ.रामलखन गोयल,जिलाध्यक्ष,आईएमए 
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.