ETV Bharat / state

धौलपुर: डीएम ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक, कोरोना जागरूकता अभियान जारी रखने के दिए निर्देश - block level meeting Dhaulpur

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने शुक्रवार दोपहर राजाखेड़ा का दौरा कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:40 PM IST

राजखेड़ा(धौलपुर). जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा का दौरा किया. जिसमें उन्होंने स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सप्लाई का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसमें उन्होंने ग्राम पंचायत और वार्ड वाइज प्रोग्राम तैयार कर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता और मास्क वितरण अभियान चलाने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहकर ही अपना बचाव किया जा सकता है. उन्होंने राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका में वार्ड वाइज व पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उस पर सघन कार्यक्रम चलाया जाए. जिसमें लोगों को कोरोना के बचाव हेतु जन जागरूकता व मास्क वितरण का कार्य सतत जारी रहे.

इसके लिए विभिन्न समाजों, संस्थाओं और भामाशाहों को साथ लेकर कार्यक्रम को और अधिक क्रियाशील बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने राजाखेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत वाइज जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें और उसपर अमल करें. इसके लिए ग्राम पंचायत प्रभारी बनाकर इसका ब्लॉक स्तर से प्रभावी नियंत्रण और अवलोकन भी करें.

पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन करने वालों पर नकेल...टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

वहीं जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना से बचाव के लिए कोई प्रभावी वैक्सीन निर्मित नहीं हो जाती है. तब तक हमें राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों की सतत पालना करते हुए मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर जन जागरूकता फैलाएं तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे.

बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देने के साथ ही आम लोगों को मास्क वितरित किए. इस अवसर पर एसडीएम राजाखेड़ा बृजेश मंगल, विकास अधिकारी राकेश सिंघल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

राजखेड़ा(धौलपुर). जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा का दौरा किया. जिसमें उन्होंने स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सप्लाई का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसमें उन्होंने ग्राम पंचायत और वार्ड वाइज प्रोग्राम तैयार कर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता और मास्क वितरण अभियान चलाने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहकर ही अपना बचाव किया जा सकता है. उन्होंने राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका में वार्ड वाइज व पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उस पर सघन कार्यक्रम चलाया जाए. जिसमें लोगों को कोरोना के बचाव हेतु जन जागरूकता व मास्क वितरण का कार्य सतत जारी रहे.

इसके लिए विभिन्न समाजों, संस्थाओं और भामाशाहों को साथ लेकर कार्यक्रम को और अधिक क्रियाशील बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने राजाखेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत वाइज जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें और उसपर अमल करें. इसके लिए ग्राम पंचायत प्रभारी बनाकर इसका ब्लॉक स्तर से प्रभावी नियंत्रण और अवलोकन भी करें.

पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन करने वालों पर नकेल...टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

वहीं जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना से बचाव के लिए कोई प्रभावी वैक्सीन निर्मित नहीं हो जाती है. तब तक हमें राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों की सतत पालना करते हुए मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर जन जागरूकता फैलाएं तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे.

बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देने के साथ ही आम लोगों को मास्क वितरित किए. इस अवसर पर एसडीएम राजाखेड़ा बृजेश मंगल, विकास अधिकारी राकेश सिंघल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.