धौलपुर. जिले के डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने परीक्षा संपन्न कराने की मांग की है. विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होने से रीट परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है. विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए डीएलएड परीक्षा के आयोजन की मांग कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को दिए गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई थी. हालात सामान्य होने पर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं ने परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी. जिन परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. डीएलएड के विद्यार्थियों ने बताया कि द्वितीय वर्ष 2019-20 की परीक्षाएं नहीं हुई है. उधर प्रदेश सरकार रीट परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारी कर रही है. ऐसे में डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रीट परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.
रीट परीक्षा से वंचित होने पर विद्यार्थियों को भारी नुकसान होगा. विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार को पहले डीएलएड के विद्यार्थियों की परीक्षाएं संपन्न करानी चाहिए. उसके बाद रीट की परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के हितों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने बीकानेर निदेशालय से मांग करते हुए कहा कि डीएलएड की परीक्षाएं शीघ्र कराई जाए, जिससे विद्यार्थियों को रीट परीक्षा का लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: श्रीगंगानगर में कबाड़ में आग लगने से घर में जिंदा जले दंपती
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हितों की अनदेखी की गई तो विद्यार्थी चुप नहीं बैठेंगे. सरकार के जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन भी किया जाएगा. लिहाजा सरकार पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराएं, उसके बाद रीट परीक्षा होनी चाहिए.