धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित रविवार को राजपूत छात्रावास पर राजपूत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह आयोजन बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, एसपी केसर सिंह शेखावत और सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. राजपूत समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं विद्यार्थी और समाजसेवियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने समाज से कुरीतियों को मिटाने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की है.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि वर्तमान युग में राजपूत समाज को कुरीतियों पर अंकुश लगाना होगा. मौजूदा वक्त में दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी समाज के लिए सबसे बड़ी बाधक है. किसी भी समाज का सर्वागीण विकास कुरीति एवं व्यसनों से नहीं हो सकता है. अगर समाज को आगे बढ़ना है और उन्नति के शिखर पर स्थापित होना है, तो शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. शिक्षा के माध्यम से ही कठिन से कठिन मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज से दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करना होगा.
दहेज के कारण गरीब परिवार अपनी बेटी को चाह कर भी उचित वर प्राप्त नहीं कर सकता है. विधायक ने कहा कि इसके साथ ही बाल विवाह पर अंकुश लगाना समाज के युवा एवं पढ़े लिखे लोगों की बड़ी जिम्मेदारी बनती है. नाबालिग अवस्था में शादी होने से शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज को मृत्यु भोज जैसी कृति पर भी रोक लगानी होगी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है. ऐसे में राजपूत समाज को पूरी तरह से शिक्षित होना होगा. शिक्षा के माध्यम से ही समाज उन्नति के शिखर पर अग्रसर हो सकता है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल ऑक्शन में दिखेगी राजस्थान के खिलाड़ियों की चमक, इस बार छह खिलाड़ी होंगे शामिल
बेटा-बेटी के भेद की खाई को समाज से हटाना होगा. वर्तमान समय में बेटियां-बेटों से बेहतर हर क्षेत्र में परिणाम दे रही है. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के कुछ परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर बच्चों को पढ़ाई बेहतर नहीं दे सकते हैं. ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए समाज के भामाशाह एवं समाजसेवियों को आगे आना चाहिए. समारोह के दौरान विधायक और एसपी ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर पुरजोर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी एवं समाजसेवियों का मुख्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आयोजन कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.