ETV Bharat / state

धौलपुर में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक - धौलपुर में कलेक्टर ने ली बैठक

धौलपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर चर्चा की गई.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur news
निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:25 PM IST

धौलपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसी क्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में निजी अस्पतालों की आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि निजी अस्पताल में भर्ती नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद मदद करेगा.

निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक

साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर व्यवस्थाओं को जाना और निजी चिकित्सकों की ऑक्सीजन की डिमाण्ड को जाना. जिसके बाद आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निजी चिकित्सालयों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. इसके लिए व्यवस्थाएं दुरस्त रखें. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें: धौलपुर : दुकानदार की लापरवाही, 3 घंटे से दुकान में बंद थी मां बेटी, एसपी ने बचाई जान

इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन और बेड के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.जिले में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से प्रतिदिन 2 लाख 40 हजार लीटर के लगभग प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेट की जा रही है. इसके अलावा 650 ऑक्सीजन सिलेंडर आपात स्थिति से निपटने हेतु उपलब्ध हैं. साथ ही ट्रैक रवाना कर 200 के लगभग सिलेंडर और मंगवाए गए हैं. ताकि आने वाली किसी भी विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन संबंधित समस्या का आसानी से निराकरण किया जा सके.

इसके अलावा कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि समय पर कोविड जांच करवाकर इलाज करवाए. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो. इसके साथ ही मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में कोविड के बढ़ाकर कोविड केयर

बता दें कि 50 बैड ऑक्सीजन सुविधाओं सहित विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेण्डरों की भी पुख्ता व्यवस्था करवाई गई है. ताकि बसेड़ी ,सरमथुरा से आने वाले गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके और जिलास्तर पर लोड कम किया जा सके.

धौलपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसी क्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में निजी अस्पतालों की आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि निजी अस्पताल में भर्ती नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद मदद करेगा.

निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक

साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर व्यवस्थाओं को जाना और निजी चिकित्सकों की ऑक्सीजन की डिमाण्ड को जाना. जिसके बाद आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निजी चिकित्सालयों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. इसके लिए व्यवस्थाएं दुरस्त रखें. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें: धौलपुर : दुकानदार की लापरवाही, 3 घंटे से दुकान में बंद थी मां बेटी, एसपी ने बचाई जान

इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन और बेड के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.जिले में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से प्रतिदिन 2 लाख 40 हजार लीटर के लगभग प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेट की जा रही है. इसके अलावा 650 ऑक्सीजन सिलेंडर आपात स्थिति से निपटने हेतु उपलब्ध हैं. साथ ही ट्रैक रवाना कर 200 के लगभग सिलेंडर और मंगवाए गए हैं. ताकि आने वाली किसी भी विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन संबंधित समस्या का आसानी से निराकरण किया जा सके.

इसके अलावा कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि समय पर कोविड जांच करवाकर इलाज करवाए. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो. इसके साथ ही मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में कोविड के बढ़ाकर कोविड केयर

बता दें कि 50 बैड ऑक्सीजन सुविधाओं सहित विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेण्डरों की भी पुख्ता व्यवस्था करवाई गई है. ताकि बसेड़ी ,सरमथुरा से आने वाले गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके और जिलास्तर पर लोड कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.