ETV Bharat / state

धौलपुर: जिला प्रशासन ने आमजन और व्यापारियों से की अपील, वीकेंड लॉकडाउन में करें सहयोग - Theft incident in dholpur

राज्य सरकार ने 16 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल 2021 की प्रात: 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. जिसके बाद धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले वासियों से गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

Weekend lockdown,  news of Bari of Dhaulpur
वीकेंड लॉकडाउन जारी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:23 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले वासियों से वीकेंड कर्फ्यू में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. इस संबंध में बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में बाड़ी कस्बा में स्थित सभी मस्जिदों के मौलाना, सदरों और प्रबंधकों के साथ रविवार को बैठक की गई.

वीकेंड लॉकडाउन जारी

बैठक में उप जिला कलेक्टर पवित्र माह रमजान में नमाज के दौरान मस्जिदों में भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने और घर पर रह कर ही इबादत करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. वहीं व्यापारी वर्ग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख घर में रहकर सहयोग देने की अपील की.

बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसकी दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देश पर जिले भर में लगाये गए करीब 60 घंटे के पूर्णरूपेण लॉकडाउन में आमजन और व्यापारी वर्ग का सराहनीय सहयोग रहा है. साथ ही उन्होंने उपखंड क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा भी लिया.

निरीक्षण के दौरान वे एक निजी मैरिज होम पर पहुंचे, उपस्थित लोगों से जानकारी ली और समझाइश की. उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों से अधिक नहीं होने चाहिएं और सभी के मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य होना चाहिए. हाथ साफ करने के लिए मैरिज होम पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की

उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कस्बे के निरीक्षण के दौरान गांधीवादी तरीके से एक दो दुकानों के खोले जाने दुकानदारों से समझाइश कर दुकानों को बंद कराया और साथ ही गोलगप्पे बेचने वालो को घर रवाना कर दिया.

पुलिस थाने से महज 100 कदम की दूरी से बोलेरो चोरी

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पहली घटना बाड़ी वृत्त के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस थाने से मात्र 100 कदम की दूरी से घर के आगे खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोरों ने शनिवार रात्रि को चोरी कर ली. वहीं दूसरी तरफ सरमथुरा वृत्त के नादनपुर थाना क्षेत्र में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान से लाखों रुपए की शराब चोरी की घटना घटित हो गई.

बाड़ी (धौलपुर). धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले वासियों से वीकेंड कर्फ्यू में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. इस संबंध में बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में बाड़ी कस्बा में स्थित सभी मस्जिदों के मौलाना, सदरों और प्रबंधकों के साथ रविवार को बैठक की गई.

वीकेंड लॉकडाउन जारी

बैठक में उप जिला कलेक्टर पवित्र माह रमजान में नमाज के दौरान मस्जिदों में भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने और घर पर रह कर ही इबादत करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. वहीं व्यापारी वर्ग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख घर में रहकर सहयोग देने की अपील की.

बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसकी दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देश पर जिले भर में लगाये गए करीब 60 घंटे के पूर्णरूपेण लॉकडाउन में आमजन और व्यापारी वर्ग का सराहनीय सहयोग रहा है. साथ ही उन्होंने उपखंड क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा भी लिया.

निरीक्षण के दौरान वे एक निजी मैरिज होम पर पहुंचे, उपस्थित लोगों से जानकारी ली और समझाइश की. उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों से अधिक नहीं होने चाहिएं और सभी के मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य होना चाहिए. हाथ साफ करने के लिए मैरिज होम पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की

उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कस्बे के निरीक्षण के दौरान गांधीवादी तरीके से एक दो दुकानों के खोले जाने दुकानदारों से समझाइश कर दुकानों को बंद कराया और साथ ही गोलगप्पे बेचने वालो को घर रवाना कर दिया.

पुलिस थाने से महज 100 कदम की दूरी से बोलेरो चोरी

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पहली घटना बाड़ी वृत्त के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस थाने से मात्र 100 कदम की दूरी से घर के आगे खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोरों ने शनिवार रात्रि को चोरी कर ली. वहीं दूसरी तरफ सरमथुरा वृत्त के नादनपुर थाना क्षेत्र में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान से लाखों रुपए की शराब चोरी की घटना घटित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.