ETV Bharat / state

Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग, एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल - पुलिस

धौलपुर (Dholpur) के एक गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) के कारण दो पक्ष आपस में भिड़ (Scuffle Between 2 Side) गए. भिड़ंत खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में तबदील हो गई और आधा दर्जन (Half A Dozen) लोग घायल हो गए. पुलिस (Dholpur Police) ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Dholpur
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:37 AM IST

धौलपुर: घटना मनिया थाना क्षेत्र (Maniya) के दुबाटी गांव की है. यहां 1 साल पुराने खेत विवाद (Land Dispute) को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. मंगलवार सुबह गांव में खेत को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया है.

एक साल पुराना मामला

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मुन्ना लाल ने बताया कि उनका पिछले कई सालों से पड़ोसी, बाबू से खेत का विवाद (Land Dispute) चल रहा था. विवाद (Land Dispute) के चलते 1 साल पहले प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खेत पर पत्थर गाड़ कर सीमा बंदी (Border Sealed) करा दी थी. घायल ने बताया कि मंगलवार सुबह सीमा विवाद (Border Sealed) के एक साल बाद बाबू और उसके परिजनों ने खेत में लगे पत्थरों को उखाड़कर सीमाबंदी खत्म कर दी.

पढ़ें- Barmer Viral Video: एक महिला को दो महिलाओं ने पीटा, जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

लाठी डंडों से पीटा

जिसको लेकर सुबह मुन्ना लाल के परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए. जहां बाबू पक्ष के लोगों ने लाठी और डंडों से हमला (Attack With Lathi) कर दिया. मंगलवार सुबह खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में मुन्ना लाल के बेटे जगमोहन, मदन लाल, भगवान सिंह, धर्मा उसकी पुत्रवधू रतन देवी और जय श्री घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया है.

फरार हैं आरोपी

मामले को लेकर मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मारपीट (Conflict) की सूचना मिलते ही पुलिस (Dholpur Police) मौके पर पहुंच गई. जहां घायलों को अस्पताल (District Hospital) रवाना करते हुए मौके से भागे आरोपी पक्ष की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर: घटना मनिया थाना क्षेत्र (Maniya) के दुबाटी गांव की है. यहां 1 साल पुराने खेत विवाद (Land Dispute) को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. मंगलवार सुबह गांव में खेत को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया है.

एक साल पुराना मामला

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मुन्ना लाल ने बताया कि उनका पिछले कई सालों से पड़ोसी, बाबू से खेत का विवाद (Land Dispute) चल रहा था. विवाद (Land Dispute) के चलते 1 साल पहले प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खेत पर पत्थर गाड़ कर सीमा बंदी (Border Sealed) करा दी थी. घायल ने बताया कि मंगलवार सुबह सीमा विवाद (Border Sealed) के एक साल बाद बाबू और उसके परिजनों ने खेत में लगे पत्थरों को उखाड़कर सीमाबंदी खत्म कर दी.

पढ़ें- Barmer Viral Video: एक महिला को दो महिलाओं ने पीटा, जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

लाठी डंडों से पीटा

जिसको लेकर सुबह मुन्ना लाल के परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए. जहां बाबू पक्ष के लोगों ने लाठी और डंडों से हमला (Attack With Lathi) कर दिया. मंगलवार सुबह खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में मुन्ना लाल के बेटे जगमोहन, मदन लाल, भगवान सिंह, धर्मा उसकी पुत्रवधू रतन देवी और जय श्री घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया है.

फरार हैं आरोपी

मामले को लेकर मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मारपीट (Conflict) की सूचना मिलते ही पुलिस (Dholpur Police) मौके पर पहुंच गई. जहां घायलों को अस्पताल (District Hospital) रवाना करते हुए मौके से भागे आरोपी पक्ष की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.