धौलपुर. जिले में मंगलवार को मध्यप्रदेश में बजरी परिवहन करने वाले लोगों की ओर से 2 कांस्टेबलों की बेरहमी से मारपीट करने के मामला सामने आया था. वहीं, मामले को लेकर बुधवार को भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ धौलपुर पहुंचे.
वहीं, धौलपुर पहुंचने पर डीआईजी ने जिला अस्पताल में भर्ती दोनों कांस्टेबलों के स्वास्थ्य औऱ वारदात के बारे में पूछताछ की. डीआईजी गौड़ ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बजरी परिवहन करने वाले लोगों ने हमारे 2 पुलिस कर्मियों का अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें
लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि मामले में 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि विधायक का बेटा था या नहीं था इसका अनुसंधान किया जा रहा है.