धौलपुर. जिले में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गुरुवार रात में शहर की सड़कों पर पैदल गश्त किया. दीपावली का त्यौहार आमजन खुशी और उल्लास से मनाए उसको लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुराना शहर स्थित पुलिस टाऊन चौकी से पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गश्त की. एसपी ने पुराना शहर, फद्दी खां का चौराहा, अस्पताल रोड, जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, लाल बाजार, पुरानी सब्जी, संतर रोड होते हुए निहालगंज थाने पर पैदल गश्त समाप्त की. करीब तीन किलोमीटर की एसपी की पैदल गश्त को देखते शहरवासी देखते रह गए और लोगों के साथ व्यापारियों ने एसपी मृदुल कच्छावा का गर्मजोशी से स्वागत किया.
पढे़ं- खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारियों को साथ लेकर शहर और गांव में गश्त व्यवस्था प्रभावी की जाएगी. जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके. उन्होंने बताया कि रात को पुलिस की पैदल गश्त से अपराध कम होंगे साथ ही अपराधी यहां से पलायन करेंगे या फिर सलाखों के पीछे होंगे.