ETV Bharat / state

धौलपुरः NH-11 पर हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 4, तीन घायलों की अभी भी हालत नाजुक

धौलपुर के एनएच 11 पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बड़कर 4 हो गई है. गौरतलब है कि बीती रात हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 12 से अधिक लोग घायल भी हुए थे.

धौलपुर सड़क हादसा, accident update, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, dholpur news, dholpur road accident, road accident dholpur updates, धौलपुर सड़क हादसा ताजा खबर
धौलपुर सड़क हादसा, accident update, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, dholpur news, dholpur road accident, road accident dholpur updates, धौलपुर सड़क हादसा ताजा खबर
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:30 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 11 उर्मिला सागर के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. पहुंच गई है. एक घायल ने बुधवार जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीन घायलों का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.

हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 4

गौरतलब है कि बीती रात बाड़ी शहर के ठाकुर पाड़ा मोहल्ले से बस में सबार होकर करीब 60 जने लग्न टीका कार्यक्रम की रश्म अदा करने मुरैना जिले में जा रहे थे. तभी एनएच 11 वी पर उर्मिला सगार के पास सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बस में टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय श्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद 60 वर्षीय लाखनसिंह पुत्र निहाल सिंह और 29 वर्षीय दीपक पुत्र बसंत सिंह की तत्कालीन समय पर ही मौत हो गई थी.

यह भी पढे़ं- धौलपुर: पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ में मारे गए लोगों के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात जाना और मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत प्रदान कराने की घोषणा की है. पुलिस ने तीन मृतकों के शव के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि चौथें मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 11 उर्मिला सागर के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. पहुंच गई है. एक घायल ने बुधवार जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीन घायलों का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.

हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 4

गौरतलब है कि बीती रात बाड़ी शहर के ठाकुर पाड़ा मोहल्ले से बस में सबार होकर करीब 60 जने लग्न टीका कार्यक्रम की रश्म अदा करने मुरैना जिले में जा रहे थे. तभी एनएच 11 वी पर उर्मिला सगार के पास सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बस में टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय श्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद 60 वर्षीय लाखनसिंह पुत्र निहाल सिंह और 29 वर्षीय दीपक पुत्र बसंत सिंह की तत्कालीन समय पर ही मौत हो गई थी.

यह भी पढे़ं- धौलपुर: पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ में मारे गए लोगों के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात जाना और मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत प्रदान कराने की घोषणा की है. पुलिस ने तीन मृतकों के शव के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि चौथें मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Intro:धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 11 वी पर उर्मिला सागर के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में मृतक संख्या चार पहुंच गई है। एक घायल ने आज जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही तीन घायलों का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने तीन मृतकों के शव के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर डियर है। चौथे मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 





Body:गौरतलब है कि बीती रात बाड़ी शहर के ठाकुर पाड़ा मोहल्ले से बस में सबार होकर करीब 60 जने लग्न टीका कार्यक्रम की रश्म अदा करने मुरैना जिले में जा रहे थे। लेकिन एनएच 11 वी पर उर्मिला सगार के पास सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बस में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 54 बर्षीय श्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद 60 बर्षीय लाखनसिंह पुत्र निहाल सिंह एवं 29 बर्षीय दीपक पुत्र बसंत सिंह की तत्कालीन समय पर ही मोत हो गई थी। वही करीब एक दर्जन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ से चार घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सको ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया था। जिसमे आज उपचार के दौरान 39 बर्षीय बर्षीय बस चालक शेरा पुत्र अजमेर सिंह की भी मोत हो गई। पुलिस ने तीन मृतकों के शवों के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। वही शेरा के शव का जयपुर से आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर शादी समारोह करा रहे परिवार के मुखिया भूरा सिंह परमार के परिवार में शादी की खुशिया मातम में बदल गई है। परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में कोहराम मचा हुआ है। उधर सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली एवं बस को जब्त कर हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।


Conclusion:जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात जानकार मृतक के परिजनों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत प्रदान कराने की घोषणा की है। 
Byte:- बाबूलाल, थाना प्रभारी सदर
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.