धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 11 उर्मिला सागर के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. पहुंच गई है. एक घायल ने बुधवार जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीन घायलों का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीती रात बाड़ी शहर के ठाकुर पाड़ा मोहल्ले से बस में सबार होकर करीब 60 जने लग्न टीका कार्यक्रम की रश्म अदा करने मुरैना जिले में जा रहे थे. तभी एनएच 11 वी पर उर्मिला सगार के पास सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बस में टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय श्याम पुत्र दुर्गा प्रसाद 60 वर्षीय लाखनसिंह पुत्र निहाल सिंह और 29 वर्षीय दीपक पुत्र बसंत सिंह की तत्कालीन समय पर ही मौत हो गई थी.
यह भी पढे़ं- धौलपुर: पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ में मारे गए लोगों के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग
जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात जाना और मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत प्रदान कराने की घोषणा की है. पुलिस ने तीन मृतकों के शव के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि चौथें मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.