बसेड़ी (धौलपुर). देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. लाखों की संख्या में नये केस सामने आ रहे हैं और रोजाना हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं. राजस्थान में कोरोना को काबू करने के लिये जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. लेकिन लगातार कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला धौलपुर के बसेड़ी में. जहां पूर्व विधायक ने एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया और 500 लोगों की भीड़ जुटा ली.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
सलेमपुर गांव में बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुये सडक किनारे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी प्रशासन से परमिशन नहीं ली गयी थी. सोमवार को एसपी केसर सिंह शेखावत बसेड़ी के दौरे पर निकले तो सलेमपुर गांव के बाहर सड़क किनारे चल रहे धार्मिक आयोजन को देख कर रुक गये और मौके पर भारी भीड़ को देख कर चौंक गये.
एसपी ने धार्मिक कार्यक्रम को रोका और आयोजक पूर्व विधायक सुखराम कोली को हिरासत में लिया. पुलिस की टीम ने मौके से भीड़ को खदेड़ा और पंडित सहित वाद्य यंत्र वादकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने व बिना अनुमति धार्मिक आयोजन करने का 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
20 अप्रैल से चल रहा था आयोजन
सलेमपुर गांव के बाहर सड़क यह धार्मिक आयोजन 20 अप्रैल से चल रहा था. लेकिन पुलिस प्रशासन और अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं थी. प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू होने के बावजूद प्रशासन से कार्यक्रम से संबंधित कोई अनुमति नहीं ली गयी.