ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर धौलपुर पुलिस सख्त... यूपी सरकार की एक गाड़ी जब्त, हिरासत में 6 युवक - Rajasthan News

धौलपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. शनिवार को पुलिस ने बरेठा बॉर्डर पर वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार की टैग लगी एक गाड़ी को सीज किया. साथ ही 6 युवकों को हिरासत में लिया.

Dholpur Police,  lockdown in rajasthan
वीकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर धौलपुर पुलिस सख्त
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:01 PM IST

धौलपुर. वीकेंड कर्फ्यू की पालना कराने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर पर पहुंचे. बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी करवाकर वाहनों की तलाशी ली गई. जिले की सीमा के अंदर प्रवेश कर रही उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ियों को रोका गया. एसपी ने गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो 6 युवक उसके अंदर से निकले, जिनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

पढ़ें- Corona Vaccination पर राज्यपाल और गहलोत आमने-सामने, महेश जोशी बोले- राज्यपाल भले आदमी लेकिन...

इसके बाद एसपी ने मौके पर ही राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को हिरासत में ले लिया. साथ ही गाड़ी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान सरकार के निर्देशों में लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू की पालना पुलिस की ओर से कराई जा रही है.

शेखावत ने बताया कि शनिवार को जिले के उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर बरेठा पुलिस चौकी पर सघन नाकाबंदी लगाई गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार की टैग लगी गाड़ी आ रही थी, जिसे रोककर तलाशी ली तो 6 युवक उसमें से निकले.

उन्होंने बताया कि युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में युवकों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने दूसरी गाइडलाइन जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- झालावाड़ में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर, 2 की मौत...1 गंभीर घायल

राजस्थान सरकार के निर्देशों में अनुमत समय पर ही बाजारों को खुलने की छूट दी गई है. जिले की सीमा के अंदर आरटी पीसीआर रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया जिले की सीमा में इमरजेंसी केस, एंबुलेंस, मालवाहक आदि को अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू की पालना जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की ओर से सख्ती से कराई जा रही है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन खतरा बरकरार है. लिहाजा समाज के लोग विशेष सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करें. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. वीकेंड कर्फ्यू की पालना कराने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर पर पहुंचे. बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी करवाकर वाहनों की तलाशी ली गई. जिले की सीमा के अंदर प्रवेश कर रही उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ियों को रोका गया. एसपी ने गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो 6 युवक उसके अंदर से निकले, जिनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

पढ़ें- Corona Vaccination पर राज्यपाल और गहलोत आमने-सामने, महेश जोशी बोले- राज्यपाल भले आदमी लेकिन...

इसके बाद एसपी ने मौके पर ही राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को हिरासत में ले लिया. साथ ही गाड़ी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान सरकार के निर्देशों में लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू की पालना पुलिस की ओर से कराई जा रही है.

शेखावत ने बताया कि शनिवार को जिले के उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर बरेठा पुलिस चौकी पर सघन नाकाबंदी लगाई गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार की टैग लगी गाड़ी आ रही थी, जिसे रोककर तलाशी ली तो 6 युवक उसमें से निकले.

उन्होंने बताया कि युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में युवकों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने दूसरी गाइडलाइन जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- झालावाड़ में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर, 2 की मौत...1 गंभीर घायल

राजस्थान सरकार के निर्देशों में अनुमत समय पर ही बाजारों को खुलने की छूट दी गई है. जिले की सीमा के अंदर आरटी पीसीआर रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया जिले की सीमा में इमरजेंसी केस, एंबुलेंस, मालवाहक आदि को अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू की पालना जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की ओर से सख्ती से कराई जा रही है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन खतरा बरकरार है. लिहाजा समाज के लोग विशेष सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करें. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.