धौलपुर. जिला पुलिस ने एटीएम काटकर रुपए चुरा कर ले जाने वाली गैंग का शुक्रवार को पर्दाफाश किया. पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले से 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की गैंग ने निहालगंज थाना इलाके के बस स्टैंड के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया था और एटीएम काटकर 8 लाख 34 हजार की राशि को निकालकर फरार हो गए थे.
जानकारी के अनुसार इसी गैंग ने उसी रात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भी 2 एटीएम को निशाना बनाया था. तीनों एटीएम चोरी की वारदातों में करीब 43 लाख 20 हजार की नकदी को एटीएम से पार किया था. प्रकरण में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- 1 लाख 70 हजार के जाली नोट और अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने बताया कि 25 दिसंबर 2019 की रात को निहालगंज थाना इलाके के बस स्टैंड के पास लगे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था. एटीएम को कटर से काटकर उसमें से 8 लाख 34 हजार की नकदी को निकालकर बदमाश फरार हुए थे. उन्होंने बताया कि उसी रात गैंग ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भी दो एटीएमों को काटकर निशाना बनाया था.
मीणा ने बताया कि प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने सीडीआर खंगाल कर और लोकेशन ट्रेस कर शुक्रवार को गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश 20 वर्षीय हैदर उर्फ आदी पुत्र इश्तियाक मेव निवासी अदरोला जिला पलवल हरियाणा और 26 वर्षीय खालिद पुत्र फजरू मेव निवासी अटावड जिला पलवल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पलवल से ही गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान दोनों बदमाशों ने तीनों वारदातों का जुर्म कुबूल किया है.
पढ़ें- ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का बिस्तर पर मिला शव
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बदमाशों से चोरी की गई राशि को बरामद करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. सीओ मीणा ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. बदमाशों से अनुसंधान के दौरान अन्य बड़ी वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.