धौलपुर. जिले में स्थित बाड़ी कोतवाली थाना की पुलिस को नौ दिन पूराने अपहरण के केस में बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी युवक की पहचान आशीष के रूप में हुई है. उस परे 17 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है.
बाड़ी थाना के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने 1 अप्रैल को थाने में आकर अपनी बच्ची की भगा ले जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने फौरन ही मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी थी.
पीडित पिता के अनुसार 29 मार्च की शाम करीब 4 बजे उसकी नाबालिग बेटी ने अपनी बड़ी बहन से चाचा के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने चाचा के घर पर पता किया. तो पता चला कि वो वहां (चाचा के घर) आयी ही नहीं थी. उसके बाद उन लोगों ने अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी. जहां कहीं भी उन्हें उम्मीद थी उन्होंने उन सभी जगहों पर अपनी लड़की को ढ़ूंढ़ा परंतु वह कहीं नहीं मिली. अचानक 30 मार्च 2023 को उसकी पुत्री का व्हाट्सएप कॉल आया. जिसमें उसने (नाबालिग लड़की) बताया कि आशीष नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर ले आया है.
पढ़ें शौच करने गई युवती से रेप कर फरार हो गया था आरोपी, गिरफ्तार
जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. इसके साथ ही लड़की भगाने के आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी. परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा था. तभी पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देखा गया है. इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुरैना जिले के बामोर से 20 वर्षीय आशीष को धर दबोचा. उसके खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज करते उसे धौलपुर स्थित पोक्सो कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उस आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.