धौलपुर. राज्य अपराध शाखा एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 189.90 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए एनएच 3 पर एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं. आरोपी गांजा तस्कर उड़ीसा प्रदेश से गांजे की तस्करी कर जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन प्रदेश अपराध शाखा की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांजे से भरे हुए ट्रक को पकड़ लिया है. दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य अपराध शाखा जयपुर को उड़ीसा से मुखबिर द्वारा सूचना मिली ट्रक नंबर आरजे 11 जीए 1842 में भारी तादाद में गांजे की खेप तस्करी कर उड़ीसा से जयपुर के लिए भेजी गई है. राज्य अपराध शाखा की लोकेशन पर मामले का भौतिक सत्यापन एवं तकनीकी विश्लेषण कराया गया. स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस के थाना प्रभारी राजेश पाठक को सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कराने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई, पिता और पुत्र हिरासत में
नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की तरफ से तिरपाल से ढका हुआ ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने अवरोधक लगाकर रुकवा लिया. गाड़ी की जब बारीकी से पड़ताल की गई तो उसमें कीटनाशक की दवाओं के कार्टून रखे हुए थे. उसके अलावा प्लास्टिक के कट्टों के 26 पैकेट मिले, जिनमे भारी तादाद में अवैध तस्करी का गांजा बरामद किया है. माप करने पर गांजे का भार 189.90 किलो प्राप्त हुआ है.
पुलिस ने मौके से आरोपी मलखान पुत्र रामदल मीणा निवासी उमरेह थाना इलाका सदर बाड़ी एवं अर्जुन मीणा पुत्र श्याम मीणा निवासी सुनकई थाना इलाका सरमथुरा को गिरफ्तार किया है. दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी गांजे की तस्करी को कहां-कहां अंजाम दे रहे थे, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है.