ETV Bharat / state

dholpur police action: पुलिस ने अवैध बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा, तीन गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से चंबल बजरी का परिवहन (Dholpur police arrested three people) कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Dholpur police arrested three people,  illegal Chambal gravel
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:22 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के दोहन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से चंबल बजरी का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने तीन वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है.

राजाखेड़ा थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोगों की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में प्रतिबंधित चंबल बजरी भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में चालक विनोद पुत्र सियाराम निवासी महदपुरा थाना दिहोली, सोमेश पुत्र श्री निवास निवासी पुराना थाना दिहोली को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार गजेंद्र उर्फ गब्बर पुत्र जनक सिंह निवासी गढ़ी वालापुरा पुरैनी थाना दिहोली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

बता दें कि धौलपुर में चंबल नदी से बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगी हुई है. इसके बाद भी यहां अवैध बजरी खनन और परिवहन का कार्य बदस्तूर जारी है. इस संबंध में पूर्व में भी धौलपुर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है, लेकिन अवैध बजरी खनन पर रोक नहीं लग पाई है. वहीं, इससे पहले शनिवार को अजमेर में भी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले में कार्रवाई की थी. यहां पुलिस ने एक साथ 72 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कइयों को गिरफ्तार किया था.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के दोहन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से चंबल बजरी का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने तीन वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है.

राजाखेड़ा थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोगों की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में प्रतिबंधित चंबल बजरी भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में चालक विनोद पुत्र सियाराम निवासी महदपुरा थाना दिहोली, सोमेश पुत्र श्री निवास निवासी पुराना थाना दिहोली को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार गजेंद्र उर्फ गब्बर पुत्र जनक सिंह निवासी गढ़ी वालापुरा पुरैनी थाना दिहोली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः Dhaulpur : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्त में 11 माफिया

बता दें कि धौलपुर में चंबल नदी से बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगी हुई है. इसके बाद भी यहां अवैध बजरी खनन और परिवहन का कार्य बदस्तूर जारी है. इस संबंध में पूर्व में भी धौलपुर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है, लेकिन अवैध बजरी खनन पर रोक नहीं लग पाई है. वहीं, इससे पहले शनिवार को अजमेर में भी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले में कार्रवाई की थी. यहां पुलिस ने एक साथ 72 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कइयों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.