धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तीन पिस्टल और पचास ज़िंदा कारतूस बरामद किया. पकड़े गए तीन बदमाश मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर धौलपुर, करौली और जयपुर समेत कई शहरों में सप्लाई करते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
बाड़ी सीओ सुरेश डाबरिया ने बताया कि बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों के कब्जे से तीन पिस्टल और पचास जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सीओ ने बताया कि एक पिस्टल 32 बोर व 20 जिंदा कारतूस के साथ विष्णु उर्फ छोटू पुत्र रामसहाय शर्मा को रामसागर के पास सहेड़ी मोड़ से व सूरज पुत्र भूपालसिंह मीणा को धौंधे का पुरा के पास से पकड़ा है. उसके कब्जे से दो पिस्टल बरामद हुई है.
पढ़ेंः ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत 23 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त
सीओ ने बताया कि इंद्राज पुत्र जगराम मीणा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 20 जिंदा कारतूस पकड़ा है. सीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह धौलपुर, करौली, जयपुर समेत अन्य शहरों में हथियारों की सप्लाई करते हैं. अवैध हथियार मध्यप्रदेश से लाकर बेचते हैं. पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ करते हुए उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.