ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार - धौलपुर में डकैती

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वारदात के लिए षडयंत्र रच रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात में संगीन वारदातों को अपनी गैंग के साथ अंजाम दे रहा था. स्थानीय पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया है.

robber arrested in dholpur, robbery in dholpur
धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:46 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वारदात के लिए षडयंत्र रच रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात में संगीन वारदातों को अपनी गैंग के साथ अंजाम दे रहा था. स्थानीय पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है.

धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, अपराधियों एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है.

मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर बदमाश रोहिताश उर्फ नानू जाट निवासी भरतपुर जघीना को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश पिछले लंबे समय से अपनी गैंग के साथ संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था.

पढ़ें- अलवर: डकैती का षडयंत्र रच रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, एक देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद

आरोपित पूर्व में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पेट्रोल पंप की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. उसके साथ मुरैना में ई-मित्र संचालक से लूट, धौलपुर हाईवे पर लूट, सैपऊ कस्बे में हथियारों की नोक पर परचून विक्रेता को लूटने का प्रयास किया. दूसरी वारदात सैपऊ में ही किराना व्यापारी को एक्टिवा पर हथियारों की नोक पर लूटा था. बदमाश गैंग किराना व्यापारी से नगदी एवं आभूषणों से भरे हुए बैक को लूटकर फरार हुए थे.

उन्होंने बताया कि उसके अलावा गुजरात के सूरत शहर में लूट एवं बसेड़ी थाना इलाके के जारगा गांव में बोलेरो गाड़ी के ऊपर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश रोहिताश के अन्य साथी राम हरि निवासी अतरसुमा, अविनाश फौजी निवासी ग्रन्डिल धौलपुर, प्रबल प्रताप सिंह निवासी सैपऊ एवं शुभम अजान निवासी अजान भरतपुर फरार हैं. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वारदात के लिए षडयंत्र रच रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात में संगीन वारदातों को अपनी गैंग के साथ अंजाम दे रहा था. स्थानीय पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है.

धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, अपराधियों एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है.

मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर बदमाश रोहिताश उर्फ नानू जाट निवासी भरतपुर जघीना को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश पिछले लंबे समय से अपनी गैंग के साथ संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था.

पढ़ें- अलवर: डकैती का षडयंत्र रच रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, एक देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद

आरोपित पूर्व में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पेट्रोल पंप की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. उसके साथ मुरैना में ई-मित्र संचालक से लूट, धौलपुर हाईवे पर लूट, सैपऊ कस्बे में हथियारों की नोक पर परचून विक्रेता को लूटने का प्रयास किया. दूसरी वारदात सैपऊ में ही किराना व्यापारी को एक्टिवा पर हथियारों की नोक पर लूटा था. बदमाश गैंग किराना व्यापारी से नगदी एवं आभूषणों से भरे हुए बैक को लूटकर फरार हुए थे.

उन्होंने बताया कि उसके अलावा गुजरात के सूरत शहर में लूट एवं बसेड़ी थाना इलाके के जारगा गांव में बोलेरो गाड़ी के ऊपर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश रोहिताश के अन्य साथी राम हरि निवासी अतरसुमा, अविनाश फौजी निवासी ग्रन्डिल धौलपुर, प्रबल प्रताप सिंह निवासी सैपऊ एवं शुभम अजान निवासी अजान भरतपुर फरार हैं. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.