ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी को धौलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - dholpur police arrest murder accused

धौलपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से पीटा था. जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी.

elderly woman murder accused arrest,  dholpur police arrest murder accused
बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी को धौलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 3:47 PM IST

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने पिदावली गांव में 1 मई 2021 को 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढे़ं: अलवर: भिवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 1 की मौत

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पिदावली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. झगड़े के दौरान 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला लच्चो देवी को गंभीर चोट आई थी. जिसे नाजुक हालत में परिजनों ने बड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन महिला की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में मृतका के परिजनों ने नामजद आरोपी 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोपी झगड़े के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन लगातार ठिकाने बदलकर आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने पिदावली गांव में 1 मई 2021 को 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढे़ं: अलवर: भिवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 1 की मौत

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पिदावली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. झगड़े के दौरान 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला लच्चो देवी को गंभीर चोट आई थी. जिसे नाजुक हालत में परिजनों ने बड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन महिला की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में मृतका के परिजनों ने नामजद आरोपी 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोपी झगड़े के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन लगातार ठिकाने बदलकर आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.