धौलपुर. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बड़ी रूपरेखा तैयार की है. 24 हार्डकोर अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है. व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर एसपी ने जारी किया है. जिसके माध्यम से आमजन गुप्त तरीके से पुलिस को सूचना दे सकता है.
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिले में प्रतिबंधित चम्बल बजरी हत्या, धोखाधड़ी, अपहरण, पॉक्सो व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे 24 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया (list of 24 criminals by Dholpur Police) है. उन्होंने बताया कि जो भी समाज का व्यक्ति अपराधियों को पकड़ने के लिए सही सूचना देगा, उसे अपराधियों के नाम के सामने बताई गई राशि बतौर पारितोषिक दी जाएगी. उन्होंने बताया अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बदमाशों पर इनाम घोषित किया है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने बताया व्हाट्सअप नंबर 8764511201 एवं जिला कन्ट्रोल रूम के 05642-220267 नंबर पर गुप्त तरीके से सूचना दी जा सकती है.
पढ़ें: कोटा के गैंगस्टर असलम उर्फ चिंटू पर DGP ने 1 लाख का इनाम किया घोषित
अपराधियों पर किया इनाम घोषित
- 1. हातिम सिंह पुत्र बाबू गुर्जर निवासी मोरोली, थाना कोतवाली (2000 रुपए)
- 2. बहादुर सिंह पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर निवासी मोरोली, थाना कोतवाली (2000 रुपए)
- 3. राहुल पुत्र कुमर सिंह उर्फ कुमरसेन निवासी पुराना शहर, धौलपुर कोतवाली (1000 रुपए)
- 4. अमित गौतम पुत्र सुभाष गौतम निवासी शास्त्री नगर, धौलपुर (500 रुपए)
- 5. संतोष सिंह पुत्र गिरन्द गुर्जर निवासी कस्बा नगर, बसई डांग (500 रुपए)
- 6. बलवीर पुत्र पंचम सिंह गुर्जर निवासी कस्बा नगर, बसई डांग (500 रुपए)
- 7. रामराज सुपुत्र हरीचंद गुर्जर निवासी कस्बा नगर (500 रुपए)
- 8. राघवेंद्र सिंह पुत्र महावीर ठाकुर निवासी मावली जिला भिंड एमपी (500 रुपए)
- 9. वीरेंद्र पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी मोरोली, थाना कोतवाली (1000 रुपए)
- 10. रामबाबू पुत्र चुन्नी गुर्जर निवासी उपरला, थाना गढ़ी बाजना, भरतपुर (1000 रुपए)
- 11. भागीरथ पुत्र पदमा गुर्जर निवासी जोगिया पुरा, बसई डांग (500 रुपए)
- 12. मुरारी पुत्र हुकमा गुर्जर निवासी भगतपुरा, थाना बसई डांग (500 रुपए)
- 13. सीताराम पुत्र रामविलास गुर्जर निवासी बुधपुरा, बड़ी सदर (500 रुपए)
- 14. शिवम उर्फ श्रीनिवास पुत्र भगवान सिंह धोबी निवासी पुरैनी, थाना सैंपऊ (500 रुपए)
- 15. अशोक पुत्र मान सिंह ठाकुर निवासी झरी, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 16. रामदीन पुत्र रमेश निवासी झिरी, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 17. राधेश्याम पुत्र बहादुर सिंह निवासी झिरी, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 18. शौकत पुत्र शकूर निवासी झिरी, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 19. सोनू पुत्र नसीर मुसलमान निवासी झिरी, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 20. राधेश्याम पुत्र श्री लाल मीणा निवासी चंद्रावली, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 21. विजेंद्र पुत्र शिव नारायण मीणा निवासी मानपुरा, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 22. सियाराम पुत्र यादराम मीणा निवासी मानपुरा, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 23. दयाराम पुत्र मंगल सिंह मीणा निवासी मानपुर, थाना सरमथुरा (500 रुपए)
- 24. अवतार सिंह पुत्र मोहन सिंह मीणा निवासी मानपुर, थाना सरमथुरा (500 रुपए)